पाला बदलकर सपा में नेताओं की लगी लाटरी, भाजपा में आए उम्मीदवारों ने देखा हार का मुंह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2278478

पाला बदलकर सपा में नेताओं की लगी लाटरी, भाजपा में आए उम्मीदवारों ने देखा हार का मुंह

Lok Sabha Chunav 2024 Result:  लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है, चुनाव से पहले पाला बदलने वाले कई नेताओं को जनता झटका देती दिख रही है. अंबेडकरनगर में रितेश पांडे पीछे चल रहे हैं.

UP Lok sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Result:  लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है, चुनाव से पहले पाला बदलने वाले कई नेताओं को जनता झटका देती दिख रही है. अंबेडकरनगर में रितेश पांडे पीछे चल रहे हैं. इलाहाबाद में कांग्रेस नेता उज्जवल रमण सिंह भी पीछे हैं. हालांकि दानिश अली से लेकर इमरान मसूद के लिए अच्छी खबर है. ये नेता अपनी सीटों पर आगे निकलते दिख रहे हैं. 

रितेश पांडेय - हार
2019 में रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर जीते थे. इस बार उन्होंने बीजेपी से ताल ठोकी थी. रितेश पांडेय का संसद के आखिरी सत्र में पीएम मोदी के साथ लंच के बाद ही बीजेपी में आने की चर्चा तेज हो गई थी. इनको हार का सामना करना पड़ा है.

उज्जवल रमण सिंह - जीत
सपा से कांग्रेस में शामिल हुए उज्जवल रमण को कांग्रेस ने प्रयागराज से मैदान में उतारा था.वो सपा के बड़े नेता रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. इन्हें चुनाव में इस बार जीत मिली है.

अफजाल अंसारी - जीत
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी 2019 में बसपा के सिंबल पर गाजीपुर से सांसद बने थे. इस बार सपा ने उनको प्रत्याशी बनाया था. कभी कौमी एकता दल के प्रमुख रहे अफजाल अंसारी के सपा के साथ आने का अखिलेश ने विरोध किया था. इस बार चुनाव में इनको जीत मिली है.

इमरान मसूद - जीत
कांग्रेस ने इमरान मसूद को सहरानपुर से प्रत्याशी बनाया था. वह इससे पहले सपा और बसपा में रह चुके हैं. पिछले दो सालों में वो बसपा, सपा और कांग्रेस में चक्कर लगा चुके हैं. इस बार के चुनावों में इमरान मसूद को जित मिली है.

दानिश अली - हार
बसपा सांसद दानिश अली को कांग्रेस ने अमरोहा से टिकट दिया था. पहले वो जेडीएस नेता रहे और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. लोकसभा में बीजेपी सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी के विवादित बयान के बाद कांग्रेस के करीब आए. इनको इस बार चुनाव में हार मिली है. 

कृपाशंकर सिंह - हार
कांग्रेस के नेता रहे कृपाशंकर सिंह को बीजेपी ने जौनपुर सीट से प्रत्याशी बनाया था. आलू व्यापारी से राजनीति में उतरे कृपाशंकर सिंह कभी मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष रहे. जौनपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी को हार मिली है.

राम प्रसाद चौधरी - जीत
बसपा में रहे राम प्रसाद चौधरी इस बार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़े थे. 2024 के चुनावों में राम प्रसाद चौधरी ने जीत हासिल की है.

राजाराम पाल - हार
बसपा नेता राजाराम पाल को इस बार सपा ने अकबरपुर से प्रत्याशी बनाया था. वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं और यूपी सरकार में मंत्री रहे हैं. इस बार के चुनावों में राजाराम को हार मिली है.

आरके चौधरी - जीत
बसपा के दिग्गज नेता रहे आरके चौधरी को इस बार सपा ने मोहनलाल गंज से प्रत्याशी बनाया था. इस बार के चुनावों में आरके चौधरी ने जीत प्राप्त की.

सदल प्रसाद - हार
बसपा छोड़कर आए सदल प्रसाद को कांग्रेस ने बांसगांव से प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, इस बार के चुनावों में सदल प्रसाद को हार मिली है.

Trending news