Women Candidate Winner List LIVE: इंडिया गठबंधन से सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार मैदान में थीं, जिसमें 10 सपा और 1 कांग्रेस के सिंबल पर लड़ीं. बीजेपी गठबंधन ने 9 और बसपा ने 3 महिलाओं पर भरोसा जताया था.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में उतरीं प्रमुख महिला प्रत्याशियों में भाजपा से हेमा मालिनी, मेनका गांधी, साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी, रेखा वर्मा हैं. वहीं सपा से डिंपल यादव, रुचि वीरा, काजल निषाद आदि हैं. शुरूआती रूझानों के अनुसार हेमा मालिनी, डिंपल यादव और रुचि वीरा, कृष्णा पटेल आगे चल रही हैं. वहीं चौंकाने वाले सामने आए रूझानों में मेनका गांधी, साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी और काजल निषाद पीछे चल रहीं हैं. आपको बता दें कि पिछली बार चुनावों में 12 महिला प्रत्याशी जीतीं थी.
हेमा मालिनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर मथुरा से सांसद बनी थीं. 2024 में उनको पार्टी ने एक बार फिर मौका दिया.
2019 - जीत
2024- घोषित नहीं
साध्वी निरंजन ज्योति
2019 में साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर सीट से सांसद चुनी गईं. बीजेपी ने 2024 में उनको फिर टिकट दिया.
2019 - जीत
2024- घोषित नहीं
स्मृति ईरानी
अमेठी लोकसभा सीट पर 2014 में स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2019 में उन्होंने यहां कमल खिलाया. इस बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया था.
2019 - जीत
2024- घोषित नहीं
रेखा वर्मा
धौरहरा से बीजेपी की सिटिंग सांसद रेखा वर्मा 2024 में भी मैदान में थीं.
2019 - जीत
2024 घोषित नहीं
मेनका गांधी
2019 में बीजेपी से चुनाव लड़ी मेनका गांधी को सुल्तानपुर की जनता ने लोकसभा पहुंचाया था.
2019 - जीत
2024 घोषित नहीं
अनुप्रिया पटेल
एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से 2019 में सांसद बनीं.
2019 - जीत
2014 - घोषित नहीं
राजरानी रावत
बाराबंकी लोकसभा सीट बीजेपी ने राजरानी रावत को प्रत्याशी बनाया था.
2024 - घोषित नहीं
नीलम सोनकर
लालगंज सीट से बीजेपी के टिकट पर नीलम सोनकर मैदान में थीं.
2024 - घोषित नहीं
रिंकी कोल
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल से रिंकी कोल उम्मीदवार थीं.
2024 - घोषित नहीं
इकरा हसन
सपा ने कैराना सीट से इकरा हसन को टिकट दिया था. इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी थीं.
2024 - घोषित नहीं
रुचि वीरा
सपा ने मुरादाबाद से सिटिंग सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचिवार को प्रत्याशी बनाया था.
2024 - घोषित नहीं
सुनीता वर्मा
मेरठ सीट से सपा ने सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया था.
2024 - घोषित नहीं
मैनपुरी
मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सिटिंग सांसद डिंपल यादव मैदान में थीं.
2022 - जीत
2024 - घोषित नहीं
ऊषा वर्मा
हरदोई सीट से सपा ने ऊषा वर्मा को फिर प्रत्याशी बनाया था.
2024 - घोषित नहीं
अन्नू टंडन
उन्नाव में बीजेपी के साक्षी महाराज के सामने सपा से अन्नू टंडन मैदान में थीं.
2024- घोषित नहीं
श्रेया वर्मा
गोंडा से सपा ने युवा चेहरे श्रेया वर्मा को टिकट दिया था.
2024 - घोषित नहीं
काजल निषाद
गोरखपुर में सिटिंग बीजेपी सांसद रविकिशन के खिलाफ सपा ने काजल निषाद मैदान में थीं.
2024 - घोषित नहीं
प्रिया सरोज
मछलीशहर से प्रिया सरोज सपा के सिंबल पर चुनावी लड़ी थीं.
2024 - घोषित नहीं
कृष्णा पटेल
सपा के टिकट पर बांदा से कृष्णा पटेल चुनाव लड़ रही थीं.
2024 - घोषित नहीं
डॉली शर्मा
गाजियाबाद में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस से डॉली शर्मा चुनाव लड़ी थीं.
2024 - घोषित नहीं
पूजा अमरोहा
आगरा लोकसभा चुनाव से बसपा ने पूजा अमरोही को टिकट दिया था.
2024 - घोषित नहीं
सारिका सिंह बघेल
बसपा ने इटावा से सारिका सिंह बघेल को उतारा था.
2024 - घोषित नहीं
लालगंज
बसपा ने इस बार लालगंज सीट से इंदू चौधरी पर दांव लगाया था.
2024 - घोषित नहीं
मेनका गांधी
2019 में बीजेपी से चुनाव लड़ी मेनका गांधी को सुल्तानपुर की जनता ने लोकसभा पहुंचाया था.
अनुप्रिया पटेल
एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से 2019 में सांसद बनीं.
राजरानी रावत
बाराबंकी लोकसभा सीट बीजेपी ने राजरानी रावत को प्रत्याशी बनाया था.
नीलम सोनकर
लालगंज सीट से बीजेपी के टिकट पर नीलम सोनकर मैदान में थीं.
रिंकी कोल
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल से रिंकी कोल उम्मीदवार थीं.
इकरा हसन
सपा ने कैराना सीट से इकरा हसन को टिकट दिया था. इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी थीं.
रुचि वीरा
सपा ने मुरादाबाद से सिटिंग सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचिवार को प्रत्याशी बनाया था.
सुनीता वर्मा
मेरठ सीट से सपा ने सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया था.
मैनपुरी
मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सिटिंग सांसद डिंपल यादव मैदान में थीं.
ऊषा वर्मा
हरदोई सीट से सपा ने ऊषा वर्मा को फिर प्रत्याशी बनाया था.
अन्नू टंडन
उन्नाव में बीजेपी के साक्षी महाराज के सामने सपा से अन्नू टंडन मैदान में थीं.
श्रेया वर्मा
गोंडा से सपा ने युवा चेहरे श्रेया वर्मा को टिकट दिया था.
काजल निषाद
गोरखपुर में सिटिंग बीजेपी सांसद रविकिशन के खिलाफ सपा ने काजल निषाद मैदान में थीं.
प्रिया सरोज
मछलीशहर से प्रिया सरोज सपा के सिंबल पर चुनावी लड़ी थीं.
कृष्णा पटेल
सपा के टिकट पर बांदा से कृष्णा पटेल चुनाव लड़ रही थीं.
डॉली शर्मा
गाजियाबाद में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस से डॉली शर्मा चुनाव लड़ी थीं.
पूजा अमरोहा
आगरा लोकसभा चुनाव से बसपा ने पूजा अमरोही को टिकट दिया था.
सारिका सिंह बघेल
बसपा ने इटावा से सारिका सिंह बघेल को उतारा था.
लालगंज
बसपा ने इस बार लालगंज सीट से इंदू चौधरी पर दांव लगाया था.