कौन हैं बिजेंद्र सिंह?, बसपा ने इस सीट पर जाट कार्ड खेलकर बढ़ा दीं बीजेपी की मुश्किलें
Bijendra Singh : बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने बिजनौर लोकसभा सीट से चौधरी बिजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा के जाट कार्ड से बीजेपी और सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भाजपा ने यह सीट रालोद को दी है.
Bijnor Lok Sabha Seat : पश्चिमी यूपी की जाट बाहुल्य सीट बिजनौर पर बसपा ने जाट कार्ड खेल दिया है. बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने बिजनौर लोकसभा सीट से चौधरी बिजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा के जाट कार्ड से बीजेपी और सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भाजपा ने यह सीट रालोद को दी है. रालोद ने यहां से चंदन चौहान पर दांव लगाया है. बिजेंद्र सिंह ने तीन दिन पहले ही लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. ऐसे में यहां मुकाबला कड़ा हो गया है. तो आइये जानते हैं कौन हैं बिजेंद्र सिंह?.
कौन हैं बिजेंद्र सिंह?
जानकारी के मुताबिक, चौधरी बिजेंद्र सिंह मेरठ के जलालपुर लावड़ के रहने वाले हैं. बिजेंद्र सिंह चार महीना पहले ही लोकदल से सियासी पारी शुरू की थी. तीन दिन पहले ही वह रालोद छोड़कर बसपा में चले गए. वह बड़े किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. बिजेंद्र सिंह को दो बेटियां हैं.
सपा में जाने की लग रही थी अटकलें
बता दें कि जब बिजेंद्र सिंह ने रालोद छोड़ा था, तो अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह सपा में जा सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. इसके बाद वह बसपा सुप्रीमो मायावती से भी मिलने पहुंचे थे. अब बसपा ने उन्हें बिजनौर से प्रत्याशी बना दिया है. फिलहाल वर्तमान में बिजनौर लोकसभा सीट बसपा के खाते में थी. यहां से मलूक नागर सांसद हैं.
रालोद की मुश्किलें बढ़ीं
बिजनौर सीट जाट बाहुल्य है. ऐसे में बसपा से बिजेंद्र चौधरी के आने के बाद रालोद (एनडीए गठबंधन) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों नेताओं में कड़ा मुकाबला हो सकता है. वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से अभी प्रत्याशी को लेकर मंथन चल रहा है.
यह भी पढ़ें : मुस्लिम कार्ड से साइकिल को पंक्चर करने उतरीं मायावती! घोषित हर सीट पर उतारा मुस्लिम उम्मीदवार