कांग्रेस ने सपा-रालोद की मजबूत सीटों पर ठोका दावा, यूपी में सीट शेयरिंग के पहले दौर में ही फंसा पेंच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2054476

कांग्रेस ने सपा-रालोद की मजबूत सीटों पर ठोका दावा, यूपी में सीट शेयरिंग के पहले दौर में ही फंसा पेंच

Loksabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर पार्टियों के बीच बातचीत का दौर जारी है. मंगलवार को यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच में सीटों के बंटवारे को लेकर पहले दौर की बातचीत हुई. 

कांग्रेस ने सपा-रालोद की मजबूत सीटों पर ठोका दावा, यूपी में सीट शेयरिंग के पहले दौर में ही फंसा पेंच

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच बातचीत का दौर जारी है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच में सीटों के बंटवारे को लेकर पहले दौर की बातचीत हुई. समाजवादी पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और जावेद अली और कांग्रेस नेता के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद बैठक में शामिल हुए. इसमें प्रदेश की उन सीटों को लेकर चर्चा की गई है, जो महत्वपूर्ण हैं.  13 जनवरी को एक बार फिर दोनों दलों के बीच दूसरे दौर की बातचीत होगी. 

कांग्रेस की ओर से यूपी की 30 सीटों पर दावा पेश किया जा सकता है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चाहते हैं कि कांग्रेस की आने वाले 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हो रही भारत न्याय यात्रा से पहले ही सीट शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच में गठबंधन को मजबूत करने  लेकर चर्चा हुई. जिससे लोगों को मैसेज दिया जा सके कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं. 

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की BJP ने ढूंढी काट! इस दांव से चित करने की तैयारी

 

कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत कर रहा है. कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में एक सीट हासिल की जबकि 6.3% वोट मिले. 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें मिली. इसके साथ पार्टी की नजर वेस्ट यूपी की मुस्लिम बहुल सीटों पर भी है. हाल ही में जोड़ो यात्रा ने पश्चिम और मध्य यूपी के 11 जिलों और 16 लोकसभा क्षेत्री को कवर किया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय राय ने कहा कि कांग्रेस लखनऊ, बदायूं, बलिया, प्रयागराज, सीतापुर और आंवला लोकसभा सीटों पर भी दावा करने पर विचार कर रही है.साथ ही पार्टी की कानपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, झांसी, बरेली, उन्नाव, मोरादाबाद, डुमरियागंज, बाराबंकी, महाराजगंज और सुल्तानपुर लोकसभा सीटों पर मजबूत उपस्थिति है. 

अखिलेश यादव कन्‍नौज से नहीं इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, यूपी में सियासत तेज

 

20 जिलों से होकर गुजरेगी न्याय यात्रा
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी के 20 जिलों में 11 दिन बिताएगी. बताया जा रहा है कि यात्रा को रोड मैप निर्वाचन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जहां पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने का प्लान बना रही है. यात्रा चंदौली जिले से होकर वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ. , शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मधुरा और आगरा जिलों से होकर गुजरेगी. इन जिलों में पार्टी की महत्वपूर्ण उपस्थिति है.

Trending news