महागठबंधन: पश्चिम यूपी की 22 सीटों पर सपा-बसपा और रालोद ने किया बंटवारा, पढ़ें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand489845

महागठबंधन: पश्चिम यूपी की 22 सीटों पर सपा-बसपा और रालोद ने किया बंटवारा, पढ़ें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2019) में बीजेपी से मुकाबले के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के बीच गठबंधन हो गया है. तीनों दलों के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों का भी बंटवारा हो गया है.

सपा, बसपा गठबंधन में आरएलडी को भी शामिल किया गया है.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2019) में बीजेपी से मुकाबले के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के बीच गठबंधन हो गया है. तीनों दलों के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों का भी बंटवारा हो गया है. बुधवार को आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत सिंह ने अखिलेश यादव के साथ बैठक के बाद गठबंधन में आरएलडी को शामिल करने पर सहमति बन गई है. सूत्रों के हवाले से सामने आई सीट बंटवारे की सूची में आरएलडी को तीन सीटें दी गई हैं. वहीं आरएलडी का एक प्रत्याशी सपा के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरेंगे.

सूत्रों का कहना है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की 22 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर सीटें बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के खाते में गई है. यहां बीएसपी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि 8 सीटों पर सपा और 3 सीटों पर आरएलडी के प्रत्याशी उतरेंगे.

सूत्रों के हवाले से पश्चिम उत्तर प्रदेश में ये है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला-:

- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुल 22 सीटों में एसपी-बीएसपी और आरलडी के बीच बंटवारा.

- तीन सीटों पर आरएलडी अपने सिंबल पर लड़ेगी चुनाव.

- हाथरस की सीट पर सपा के सिंबल पर आरएलडी का प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव

- पश्चिमी यूपी कर 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी लड़ेगा.

- 11 सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई.

कहां कौन लड़ेगा, ये है पूरी लिस्ट

गौतमबुद्ध नगर : बीएसपी

गाजियाबाद : बीएसपी

मेरठ : बीएसपी

सहारनपुर : बीएसपी

अमरोहा : बीएसपी

बिजनौर : बीएसपी 

नगीना : बीएसपी

बुलंदशहर : बीएसपी 

आगरा : बीएसपी 

फतेहपुर सीकरी : बीएसपी

अलीगढ़ : बीएसपी 

कैराना : सपा

मुरादाबाद : सपा

संभल : सपा

रामपुर : सपा 

मैनपुरी : सपा

फिरोजाबाद : सपा

एटा : सपा

बागपत : आरएलडी

मुजफ्फरनगर : आरएलडी 

मथुरा : आरएलडी

हाथरस : आरएलडी (सपा नेता बनेगा आरएलडी उम्मीदवार)

Trending news