मृतक आशुतोष के पिता रमेश चंद्र त्रिवेदी ने जय सिंह पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि उनका बेटा आशुतोष और जय सिंह दोस्त थे.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 19 सितंबर को हुए आशुतोष त्रिवेदी हत्याकांड के आरोपी जय सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बता दें कि आशुतोष की हत्या करने वाला जय सिंह कोई और नहीं, मृतक का ही दोस्त था. पुलिस अब आरोपी पर आगे की कार्रवाई करेगी.
क्या था मामला?
लखनऊ के हसनगंज में आशुतोष त्रिवेदी (29) की काव्या मेडिकल स्टोर नाम से दवा की दुकान थी. 19 सितंबर की रात आशुतोष दुकान पर बैठे था. तभी गोली चलने की आवाज से आस-पास की दुकानों में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने मेडिकल स्टोर में जाकर देखा तो आशुतोष खून से लथपथ हालत में पड़ा था. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर आशुतोष को अस्पताल ले गए थे, लेकिन उसको बचाया न जा सका.
महोबा: इंद्रकांत त्रिपाठी मौत मामले में बड़ा खुलासा, क्रशर कारोबारी ने ही खुद को मारी थी गोली
मृतक के पिता रमेश चंद्र ने जय सिंह पर लगाया था हत्या का आरोप
मृतक आशुतोष के पिता रमेश चंद्र त्रिवेदी ने जय सिंह पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि उनका बेटा आशुतोष और जय सिंह दोस्त थे. दोनों के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. शनिवार को आशुतोष मेडिकल स्टोर में बैठा था, इस दौरान जय सिंह भी वहां पहुंचा. दोनों में फिर कहासुनी हुई और जय सिंह ने आशुतोष को गोली मार दी.
टेक्नोलॉजी का कमाल, सऊदी में बैठ कर मकान मालिक ने लखनऊ के चोरों को रंगे हाथ पकड़वाया
अपनी भाभी को फोन कर बोला जय सिंह ''गलती से गोली चल गई''
वारदात के बाद जय सिंह ने अपनी भाभी को फोन किया था. उसने सहमी आवाज में अपनी भाभी से कहा था कि गलती से गोली चल गई और आशुतोष मर गया. मैं उसे मारना नहीं चाहता था. मृतक आशुतोष के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जय सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था. आरोपी तबसे फरार चल रहा था, शनिवार को उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
WATCH LIVE TV