लखनऊ KGMU में भर्ती मरीजों की जांच पर अब लगेगी फीस, सिर्फ इनका होगा फ्री टेस्ट
एक हफ्ते के अंदर दोबारा जांच कराने वाले डायलिसिस और कैंसर मरीज के साथ उनके एक तीमारदार की जांच में छूट का प्रावधान है. अब इनका टेस्ट 300 रुपये में होगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में अब ओपीडी और भर्ती मरीजों को कोराना जांच के लिए फीस जमा करनी होगी. जानकारी के मुताबिक सिर्फ 9 कैटेगरी में आने वाले मरीजों को कोविड टेस्टिंग की फीस में छूट दी जाएगी. KGMU प्रशासन ने जांच की कीमतें भी तय कर दी हैं. इसके लिए प्रशासन ने 31 दिसंबर 2020 को आदेश जारी किया था. सोमवार से यह दरें लागू हो जाएंगी. बता दें, इमरजेंसी में आने वाले मरीज, उसके एक तीमारदार और कोरोना मरीजों की जांच फ्री होगी.
ये भी पढ़ें: भीषण ठंड में नहीं होगी लोगों को परेशानी, Google पर आसानी से पा सकेंगे रैन बसेरों की लोकेशन
हर दिन आते हैं ढाई हजार मरीज
जानकारी के मुताबिक, रोजाना अलग-अलग विभागों में करीब ढाई हजार मरीज आते हैं. मेडिसिन, हड्डी, कॉर्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, सर्जरी, रेस्पिरेटरी, क्वीनमेरी समेत अन्य विभागों में सभी मरीजों की कोरोना जांच अभी तक फ्री थी. लेकिन अब सोमवार 4 जनवरी से ओपीडी में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच पर शुल्क लगेगा.
ये भी पढ़ें: अब UP के सभी 75 जिलों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन, चुने गए हर जिले के 3 शहर और 3 गांव
यह होंगी जांच दरें
ट्रूनेट की जांच कराने वाले को 1500 रुपये देने होंगे.
वहीं, RT-PCR कराने वालों के लिए शुल्क 600 रुपये होगा.
एक तीमारदार की जांच के लिए 300 रुपये देने होंगे.
लेकिन अगर मरीज के साथ दूसरा तीमारदार भी आता है तो उसे 600 रुपये जमा करने होंगे.
डायलिसिस, कैंसर मरीजों और उनके तीमारदारों की RT-PCR जांच 300 रुपये में की जाएगी.
एक हफ्ते के अंदर दोबारा जांच कराने वाले डायलिसिस और कैंसर मरीज के साथ उनके एक तीमारदार की जांच में छूट का प्रावधान है. अब इनका टेस्ट 300 रुपये में होगा.
ये भी पढ़ें: अब गड्ढामुक्त होंगी उत्तर प्रदेश की सड़कें, IIT प्रोफेशनल्स करेंगे पास तभी बनेंगी
इनकी होगी मुफ्त में जांच
प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जो नि:शुल्क जांच की कैटगरी में आते हैं, उन्हें भी जीरो बिल की रसीद कटानी होगी. इसके बाद ही कोरोना जांच की जाएगी. मुफ्त जांच की कैटेगरी में आएंगे ये-
1. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों और उनका एक तीमारदार
2. फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीज
3. डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाएं
4. कीमोथेरेपी के लिए आने वाले कैंसर मरीज
5. ऑपरेशन वाले मरीजों के तीमारदार
6. थैलेसीमिया-हीमोफीलिया के मरीज और परिजन
7 विश्वविद्यालय की सभी फैकल्टी-कर्मचारी और उनके परिजन
8. इमरजेंसी स्थिति में दूसरे मेडिकल कॉलेज, संस्थान के प्रिंसिपल और डाइरेक्टर की जांच
9. जिन मेडिकल कॉलेज और संस्थानों में RT-PCR की सुविधा नहीं है, उनके कोविड असपताल में भर्ती मरीजों की जांच यहां मुफ्त होगी.
WATCH LIVE TV