उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों को IIT और अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ दो दिन की कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
विशाल सिंह/लखनऊ: अगर आप टूटी-फूटी सड़कों से परेशान हैं, गाड़ी चलाते समय बीच में आए गड्ढों के चक्कर में लड़खड़ा जाते हैं, चलते समय ज्यादा ध्यान देना पड़ता है या आपको भी समझ नहीं आता कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे तो इस समस्या से आपको अब नहीं जूझना पड़ेगा. क्योंकि अब IIT के प्रोफेशनल्स सूबे की सड़कों को बेहतर और टिकाऊ बनाने में मदद करेंगे. अब IIT और अन्य नामी संस्थाओं के विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा होने के बाद ही नई तकनीक से सड़कें बनाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने बदल दी है दुनिया! आपके जीवन में भी होंगे ये बड़े बदलाव
डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश
बता दें, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों को IIT और अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ दो दिन की कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान नई टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए सड़क बनाने के लिए IIT के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा है कि ज्यादा से ज्यादा मार्गों की स्वीकृतियां करा कर काम पूरा कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नए साल पर रामलला को लगाया गया 56 भोग, देखें मन मोहने वाली ये तस्वीरें
कभी भी किया जा सकता है निरीक्षण
केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि चालू परियोजनाओं का किसी भी समय निरीक्षण किया जा सकता है. इसलिए काम में किसी तरह की लापरवाही न हो. साथ ही, इस फाइनेंशियल ईयर में स्वीकृत कार्यों की लिस्ट तैयार की जाए और यह सभी काम इस साल के अंत तक किसी भी हाल में पूरे करा लिए जाएं.
WATCH LIVE TV