भीषण ठंड में नहीं होगी लोगों को परेशानी, Google पर आसानी से पा सकेंगे रैन बसेरों की लोकेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand820495

भीषण ठंड में नहीं होगी लोगों को परेशानी, Google पर आसानी से पा सकेंगे रैन बसेरों की लोकेशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश दिए थे कि सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरे में आश्रय दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए.

भीषण ठंड में नहीं होगी लोगों को परेशानी, Google पर आसानी से पा सकेंगे रैन बसेरों की लोकेशन

विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कड़ाके की ठंड से परेशान बेसहारा लोगों की मदद के लिए राज्य भर में रैन बसेरे बनवाए हैं. इन्हें आसानी से ढूंढ़ा जा सके, इसके लिए रैन बसेरों का लोकेशन और साथ ही पूरा ब्योरा ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है. इसे अब आसानी से गूगल पर देखा जा सकेगा. जानकारी लेने के लिए आपको गूगल पर बस 'रैन बसेरा' या अंग्रेजी में 'नाइट शेल्टर' (Night Shelter) टाइप करना होगा. इससे आप कहीं से भी रैन बसेरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.      

ये भी पढ़ें: अब UP के सभी 75 जिलों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन, चुने गए हर जिले के 3 शहर और 3 गांव

प्रदेश में बने 1027 शेल्टर होम
राहत आयुक्त के अनुसार भीषण ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है. इसके लिए स्थाई और अस्थाई शेल्टर होम बनवाए गए हैं. साथ ही, कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए इसमें लोगों के ठहरने की प्लानिंग की गई है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं, वे गूगल पर सर्च कर रैन बसेरों की लोकेशन पता कर सकते हैं और वहां रुक सकते हैं. सभी रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए सारे जरूरी इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में लगभग 1027 नाइट शेल्टर बनाए गए हैं. हर बड़े शहर में कम से कम 25 शेल्टर होम हैं.

ये भी पढ़ें: अब गड्ढामुक्त होंगी उत्तर प्रदेश की सड़कें, IIT प्रोफेशनल्स करेंगे पास तभी बनेंगी

सीएम योगी ने दिए थे निर्देश
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश दिए थे कि सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरे में आश्रय दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए. उनके निर्देशानुसार रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता भी सुनिश्चित कराई गई है. साथ ही ठंड को देखते हुए बसेरों में कंबल बांटे गए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news