गणतंत्र दिवस के मौके पर कारागार प्रशासन और सुधार विभाग के आठ कर्मियों को राज्यपाल के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा. जल विभाग लखनऊ रेंज के डीआईजी (DIG) समेत 8 लोगों को गणतंत्र दिवस पर पदक मिलेगा.
Trending Photos
संकल्प दुबे/लखनऊ: गणतंत्र दिवस के मौके पर कारागार प्रशासन और सुधार विभाग के आठ कर्मियों को राज्यपाल के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा. जल विभाग लखनऊ रेंज के डीआईजी (DIG) समेत 8 लोगों को गणतंत्र दिवस पर पदक मिलेगा.
National Voters Day 2021: मतदाता दिवस आज, जानें कब और क्यों हुई थी इसकी शुरुआत?
इन लोगों को मिलेगा पदक
विशिष्ट सेवा पदक पाने वालों में लखनऊ परिक्षेत्र के डीआईजी संजीव त्रिपाठी, बागपत के जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह, सहारनपुर की जिला जेल के जेलर राजेश कुमार पाण्डेय (प्रथम), गौतमबुद्ध नगर की जिला जेल के डिप्टी जेलर प्रशांत उपाध्याय, खीरी जेल के हेड वार्डर जगत नारायण यादव, सहारनपुर के हेड वार्डर ब्रह्मदेव सिंह, उन्नाव जिला जेल के वार्डर सत्य प्रकाश और लखनऊ जिला जेल के वार्डर मनोज कुमार सिंह को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा.
मिलेगी 500 कैदियों को रिहाई
उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 500 कैदियों को रिहाई मिलेगी और वे अपने घर जा सकेंगे. ये वे कैदी होंगे जिनकी या तो उम्र ज्यादा है या फिर वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 21 नवंबर 2020 को बर्थडे के दिन लखनऊ के नारी बंदी निकेतन की महिलाओं के बीच पहुंची थीं. वहां उन्होंने बुजुर्ग और बीमार महिलाओं की हालत देखी तो उन्होंने उनकी रिहाई कराने की सोची. उन्होंने इस बारे में महिला कैदियों को आश्वासन भी दिया था. इसके बाद राज्यपाल ने डीजी जेल आनंद कुमार और डीएम अभिषेक प्रकाश को निर्देश दिए थे कि महिला कैदियों के बारे में ब्योरा उनको भेजें.
स्वतंत्रता सेनानियों और वीर योद्धाओं को करते हैं स्मरण
इस साल देश अपना 72वां रिपब्लिक डे मना रहा है. भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान कहा जाता है. देश के राष्ट्रीय त्योहारों में से एक गणतंत्र दिवस के दिन देशवासी स्वतंत्रता सेनानियों और वीर योद्धाओं को स्मरण करते हैं.
WATCH LIVE TV