National Voters Day 2022: मतदाता दिवस आज, जानें कब और क्यों हुई थी इसकी शुरुआत?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand834748

National Voters Day 2022: मतदाता दिवस आज, जानें कब और क्यों हुई थी इसकी शुरुआत?

देश भर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलीब्रेट कर रहा है. 

National Voters Day 2022: मतदाता दिवस आज, जानें कब और क्यों हुई थी इसकी शुरुआत?

नई दिल्ली: देश भर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जा रहा है. भारतीय संविधान के मुताबिक, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है, जहां जनता सरकार को चुनती है. भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलीब्रेट कर रहा है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान के लिए जागरूक करना है.  इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित और जागरूक’बनाना है.

Uttar Pradesh Diwas: नोएडा के शिल्प हाट में यूपी दिवस का जश्न, सीएम योगी करेंगे शिरकत, ये है पूरा कार्यक्रम

25 जनवरी 2011 से शुरू हुआ मतदाता दिवस
मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरू हुआ था. इस दिन तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया. इसका आरंभ 1950 में चुनाव आयोग के 61 वें स्‍थापना दिवस पर हुआ. साल 2011 के पहले यह दिन अस्तित्‍व में नहीं था. 

इसलिए मनाया जाने लगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था. इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में हर साल उन सभी मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 साल हो चुकी होगी. 

जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिससे देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. 

कैसे मनाया जाता है मतदाता दिवस ?
इसकी एक थीम होती है. इस दिन सरकार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है. खासकर जो मतदाता पहली बार वोटर हैं, या जिनके नाम अब तक वोटर्स लिस्ट में नहीं हैं. इस दिन नेशनल अवॉर्ड से चुनाव प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है. वोटर्स डे के दिन भाषण प्रतियोगिता, हस्‍ताक्षर अभियान, नए वोटर्स को वोटर आईडी वितरण, वोटर्स की फोटोग्राफी आयोजन होते हैं. देश में मतदान योग्‍य वयस्‍कों का पता लगाने, वोटर्स को चिन्हित करने के लिए, वोटर संख्‍या पता करने के लिए, वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए भी मतदाता दिवस मनाया जाता है.

चुनाव आयोग ने दी बड़ी सुविधा
बता दें कि चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) यानी आज से इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) ऐप की शुरुआत करने जा रहा है. इस ऐप की मदद से अब आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन (Online Voter Id Card) जैनरेट किए जा सकेंगे. e EPIC ऐप को दो चरणों में लॉन्च किया जाएगा. पहला फेज 25 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा, जिसमें ये सुविधा 19 हजार नए वोटर्स को दी जाएगी. जबकि दूसरा फेज 1 फरवरी से शुरू होगा जिसमें सभी वोटर्स इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यानी अब वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं होगी.

कौन दे सकता है वोट?

भारत के संविधान के मुताबिक, जो भारत का नागरिक है और जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है. बिना किसी भेदभाव या सिटीजनशिप एक्ट के तहत इन लोगों को वोटिंग अधिकार दिया जाता है. जिन एनआरआई (NRI) के पास इंडियन पासपोर्ट होता है, उन्हें भी वोट देने का अधिकार होता है. 18 साल का होने पर वह सभी प्रकार के लोकतांत्रिक चुनावों में वोट डाल सकता है. हमारे लोकतंत्र को विश्व में इतना मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं के साथ-साथ भारत देश के निर्वाचन आयोग का भी अहम् योगदान है. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जारी किया नोटिस, दिए हाजिर होने के निर्देश

WATCH LIVE TV

 

Trending news