लखनऊ से आगरा जाने वाली फ्लाइट होगी 6E 7928, जो लखनऊ से सुबह 9.00 बजे चलेगी और 10.45 पर आगरा पहुंचा देगी.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ से आगरा पहुंचना अब और आसान हो जाएगा. क्योंकि इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) ने 28 मार्च से लखनऊ से आगरा के बीच डाइरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है. इंडिगो ने लोगों की सुविधा के लिए इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बता दें, लखनऊ-आगरा की फ्लाइट हफ्ते में हर दिन उड़ान भरेगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के भाई की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
इंडिगो ने सबसे पहले पूरी की तैयारी
दरअसल, फ्लाइट स्कीम के तहत लंबे समय से कई एयरलाइन्स आगरा और लखनऊ के बीच प्लेन सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. इतना ही नहीं, एक एयरलाइन ने अपना प्लेन एयरपोर्ट पर खड़ा कर रखा है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने जनवरी 2021 में आगरा-लखनऊ के बीच सेवा चालू करने की बात कही थी, लेकिन बाद में पीछे हट गई. ऐसे में इंडिगो ने बाजी मार ली और दोनों शहरों के बीच फ्लाइट चलाने की तैयारी पूरी कर ली.
ये भी पढ़ें: अब स्ट्राबेरी बनेगी बुंदेलखंड की पहचान, एक लड़की की पहल से बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर
यह होगा शेड्यूल
लखनऊ से आगरा जाने वाली फ्लाइट होगी 6E 7928 जो लखनऊ से सुबह 9.00 बजे चलेगी और 10.45 पर आगरा पहुंचा देगी.
वहीं, वापसी में आगरा से 6E 7932 फ्लाइट दोपहर 2.50 पर उड़ान भर कर शाम 4.10 पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट लैंड करेगी.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण को लेकर 21 जनवरी को होगी अहम बैठक, भक्तों को मिल सकती है खुशखबरी!
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को मिली सम्मान
अमौसी एयरपोर्ट को एसीआई (Airport Council International) हेल्थ एक्रेडिटेशन (AHA) कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है. एसीआई 118 प्वॉइंट्स के आधार पर जांच करता है. जांच पूरी होने के बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ को हेल्थ एक्रेडिटेशन मान्यता दी गई. बता दें, मूल्यांकन के दौरान कस्टमर और कर्मचारियों के लिए एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य और सुरक्षा की सुविधाओं को परखा जाता है. इसमें डिपार्चर, एस्केलेटर, लिफ्ट, अराइवल, ट्रांसपोर्ट सेवाएं, फूड फेसिलिटी, लाउंज आदि सेवाएं शामिल हैं. यह मान्यता 12 महीनों तक के लिए मिलती है.
WATCH LIVE TV