नगर निगम हाईटेक व्यवस्था लागू कर घरों पर यूनिक आईडी की प्लेट लगवाएगा. इन ID नंबर प्लेट के आधार पर घर का पूरा ब्यौरा मिलेगा.
Trending Photos
लखनऊ: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) घरों पर यूनिक आईडी नंबर प्लेट (Unique id plate) नंबर लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए लगातर सर्वे किए जा रहे हैं. नगर निगम हाईटेक व्यवस्था लागू कर घरों पर यूनिक आईडी की प्लेट लगवाएगा. ऑनलाइन (Online) इन सब की ट्रैकिंग होगी. इन ID नंबर प्लेट के आधार पर घर का पूरा ब्यौरा मिलेगा.
जल्द ही शुरू हो जाएगा यूनीक आईडी की नंबर प्लेट लगाने का काम
गोमती नगर और इंदिरा नगर (Gomti Nagar And Indira Nagar) सहित जिन इलाकों में गृहकर के लिए ज्योग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) सर्वे का काम पूरा हो गया है. वहां के घरों पर अब जल्द ही यूनीक आईडी की नंबर प्लेट लगाने काम शुरू हो जाएगा. करीब दो साल से शहर में भवनों के जीआईएस सर्वे (GIS) का काम चल रहा है. इसकी शुरुआत गोमती नगर क्षेत्र से हुई थी.
दिया गया 17 अंकों का एक यूनीक आईडी कोड
सर्वे के तहत हर भवन को 17 अंकों का एक यूनीक आईडी कोड दिया गया है. सर्वे के बाद जो यूनीक आईडी कोड भवनों को आवंटित किए गए हैं, उनकी एक नंबर प्लेट अब मकानों पर लगाई जाएगी. इसकी शुरुआत भी गोमती नगर के घरों से होनी वाली है. इसके बाद इंदिरा नगर और आशियाना क्षेत्र के भवनों में यह काम शुरू किया जाएगा.
QR code को स्कैन करने पर मिलेगी जानकारी
प्लेट पर यूनीक आईडी नंबरिंग के आधार पर भवन का पूरा ब्यौरा टैक्स सहित आसानी से निकाला जा सकेगा. इसके लिए हर नंबर प्लेट पर एक क्यूआर कोड होगा. इस क्यू आर कोड को स्कैन करने पर जानकारी मिल जाएगी.
इन जोन में पूरा हो चुका है सर्वे
नगर निगम में 8 जोन हैं. इनमें से छह जोन में जीआईएस सर्वे पूरा हो चुका है. इस वक्त सिर्फ जोन पांच और छह में सर्वे का काम चल रहा है. नगर निगम के रिकॉर्ड के तहत करीब छह लाख भवन हैं. इनमें जोन चार में करीब 50 हजार हैं. ऐसे में अभी करीब 50 हजार घरों पर पहले चरण में नंबर प्लेट लगाने का काम होगा.
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए योगी सरकार देगी हाई स्पीड इंटरनेट, 45 हजार ग्राम सभाओं को फायदा
निगम के पास रहेगा पूरा रिकार्ड
निगम के पास हर घर की प्रॉपटी का पूरा रिकार्ड रहेगा. जिसमें संबंधित प्रॉपटी घरेलू है या व्यवसायिक, नक्शा, कितना बिल जमा किया, निगम से जुड़े विभिन्न कार्यों में प्रॉपटी की डिटेल भी शामिल है. एक क्लिक पर हर प्रॉपटी का पूरा रिकॉर्ड निगम के पास रहेगा. इसमें हर प्रॉपर्टी का एरिया, उसके फ्लोर, प्रॉपर्टी का खाली हिस्सा, एनुअल वैल्यू का भी पता किया जाएगा.
घर बैठे करें हार्ट-कोरोना और फेफड़ों की जांच और मिनटों में पाएं रिपोर्ट, इस युवक ने बनाई ये डिवाइस
WATCH LIVE TV