Festival Special Trains: त्योहारी सीजन के समय ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल पाना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन रेलवे की ओर से इस मुश्किल को आसान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सीट के लिए मारामारी को खत्म करने के लिए रेलवे ने बरेली होकर जाने वाली आठ और त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. नवंबर के पहले सप्ताह से ही दिसंबर के पहले सप्ताह तक इन ट्रेनों को चलाया जाएगा. इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. आठ त्योहार स्पेशल ट्रेनों की पहले भी सूची और समयसारिणी निकाली जा चुकी है.
अक्टूबर के अंतिम वीक से नवंबर के अंतिम वीक तक लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में सीटें भरी है. चंडीगढ़, जालंधर, हरियाणा व दिल्ली होकर पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में अधिक मारामारी है. नवंबर में दिवाली, भैयादूज के साथ ही छठपूजा का पर्व मनाया जाना है. जिसके बाद लोग अपने काम पर भी लौटेंगे. इन स्थितियों को देखते हुए ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.
पहले चरण में घोषित की गईं आठ त्योहार स्पेशल ट्रेनों में एक जोड़ी का संचालन 19 अक्तूबर से शुरू हो चुका है। एक जोड़ी का संचालन 25 अक्तूबर से शुरू होगा। जाएगा। इन ट्रेनों में धड़ाधड़ हो रही बुकिंग की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए आठ और त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
ट्रेनों की लिस्ट-
सात से 28 नवंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी- 04060 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस
चार से 29 नवंबर तक हर बुधवार व शनिवार को चलेगी- 04059 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस
छह से 11 नवंबर तक हर सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को चलेगी- 04080 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस
सात नवंबर से एक दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी- 04079 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
चार से 25 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी- 04488 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस
पांच से 26 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी- 04487 गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
21 नवंबर से पांच दिसंबर तक हर मंगलवार को चलेगी- 05557 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस
22 नवंबर से छह दिसंबर तक हर बुधवार को चलेगी- 05558 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस
Watch Weekly Horoscope: वृश्चिक और मीन समेत इन 5 राशि वालों का चमका सितारा, जानें इस सप्ताह क्या कहती है आपकी राशि