Aaj Ki Taza Khabar: अयोध्या रेप केस में आरोपी सपा नेता का डीएनए टेस्ट से लेकर थूक लगाकर मसाज करने पर कार्रवाई, पढ़ें यूपी की टॉप 10 खबरें
Top news of the day: आज कई खबरें सुर्खियों में रहीं, जैसे थूक से मसाज करने वाले सैलुनकर्मी के खिलाफ कार्रवाई से लेकर आयोध्या रेप केस में नया मोड़. प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी से लेकर बिजली विभाग में भर्ती. आज की टॉप 10 खबरों पर आइए एक नजर डालते हैं.
Top Hindi News of 8 August 2024: आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कई खबरें सुर्खियों में रहीं. सीएम योगी ने डीएनए टेस्ट पर अखिलेश की चुनौती कबूल की जिसके बाद अयोध्या रेप केस के आरोपी का सच सामने आने का रास्ता और साफ हो जाएगा. तो वहीं यूपी बिजली विभाग में भर्ती की घोषणा के साथ ही थूक से मसाज करने वाले सैलुनकर्मी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का ममाला भी चर्चा में रहा. आज 8 अगस्त 2024, बुधवार की टॉप 10 खबरों पर आइए एक नजर डालते हैं.
अयोध्या रेप केस
अयोध्या रेप केस (Ayodhya Rape Case) में सीएम योगी का एक्शन लगातार जारी है. नाबालिग से रेप के केस में आरोपी सपा नेता मोइन खान का डीएनए टेस्ट किया जाएगा जिसके लिए अयोध्या पुलिस द्वारा जेल में बंद मोइन खान का सैंपल लिया जाएगा. लखनऊ के केजीएमयू में रेप पीड़िता का ऑबोशन करवाया गया. भ्रूण का डीएनए सैंपल पहले ही लिया गया है. मोइन खान के साथ पकड़े गए राजू का भी डीएनए टेस्ट किया जाएगा. अयोध्या रेप केस का मुख्य आरोपी मोइन खान के साथ ही राजू फैजााबाद जेल में फिलहाल बंद हैं. जांच टीम दोनों का सैंपल लेने के लिए कोर्ट में एप्लिकेश डालेगी.
और पढ़ें- सीएम योगी ने कबूल की डीएनए टेस्ट पर अखिलेश की चुनौती, अयोध्या रेप केस के आरोपी का सच आएगा सामने
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 पर मायावती और अखिलेश का बयान
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Board Amendment Bill 2024) को लेकर बसपा चीफ मायावती व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा रहे हैं. इस बिल में संशोधन पर मायावती ने कहा कि मंदिर-मस्जिद, जाति, धर्म के साथ ही सांप्रदायिक उन्माद आदि की आड़ में बहुत राजनीति कांग्रेस-बीजेपी आदि ने कर ली और उसका चुनावी लाभ उठाया है. तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को रियल स्टेट कंपनी बताया और कहा कि वक्फ बोर्ड का ये संशोधन भी केवल बहाना है, रक्षा, रेल, नजूल लैंड के जैसे ही जमीन बेचना निशाना है.
और पढ़ें- वक्फ बिल को लेकर एक मंच पर अखिलेश-मायावती, कहा-ये तो एक बहाना है असल में...
बिजली विभाग में भर्ती
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में (UPPCL Jobs 2024) समूह ख और ग वर्ग में भर्तियों की घोषणा हुई है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड कराएंगे. परीक्षाओं को पारदर्शी करने के लिए UPSC और UPSSSC की सहायता ली जाएगी. यूपी पावर करपोरेशन लिमिटेड ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. समूह 'ख' एवं 'ग' के खाली पदो पर यूपी लोक सेवा आयोग के साथ ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग भर्ती परीक्षा करवाएगा. भर्ती की प्रक्रिया तेजी व पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है. खाली पदों का नोटिफिकेशन यूपी लोक सेवा आयोग व यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को ऑनलाइन ही जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
और पढ़ें- यूपी बिजली विभाग में भर्ती की घोषणा, UPSSSC कराएगा समूह ख और ग की परीक्षाएं
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर
यूपी में पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए आज एक अच्छी खबर आई. पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को योगी सरकार ओ लेवल (O Level) और सीसीसी (CCC) का कोर्स करवाने वाली है. जिसके जरिए प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के कमजोर युवा को तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. प्रदेश की योगी सरकार ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी इसके लिए शुरू की है.
प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां तेज
योगी सरकार ने अगले साल जनवरी में होने वाले प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां तेज की है. इसके लिए सरकार 15000 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. ऐसा अनुमान है कि महाकुंभ के आयोजन में लगभग 6500 करोड़ खर्च हो जाएं. महाकुंभ के लिए गंगा किनारे पूरा शहर बसाया जाएगा. जहां अस्पताल, टेंट में रहने की व्यवस्था से लेकर मोबाइल टॉयलेट, आध्यात्म केंद्र तक होगा. प्रयागराज के महाकुंभ के लिए 405 परियोजनाएं को मंजूरी दी गई है. रायबरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस वे का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का प्रयास है और प्रयागराज रिंग रोड पर भी काम तेजी से किया जा रहा है.
सहारनपुर जेल में उस वक्त हड़कंप
सहारनपुर जेल में उस वक्त हड़कंप मचा जब तीन कैदी एचआईवी पॉजीटिव पाए गए. जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम जिला जेल में तीन दिन से मेडिकल कैंप करने पहुंची थी, तभी कैदियों के एचआईवी पॉजीटिव होने की बात खुली. डॉक्टरों की इस टीम ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार, तीन दिन कैंप लगाया. कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की जिसमें तीन कैदी एचआईवी पॉजीटिव है.
और पढ़ें- Saharanpur News: सहारनपुर जिला कारागार में HIV पॉजिटिव तीन कैदी, जेल के अंदर कैसे? जांच का विषय
प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मियों के काम करने पर प्रतिबंध
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मियों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब सरकारी ऑफिस में बाहर का कोई शख्स कोई काम नहीं कर पाएगा. साथ ही दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने साफ कहा है कि किसी भी राजस्व कार्यालय या थानों के भीतर किसी भी प्राइवेट कर्मचारी को कतई न रखा जाए. एसडीएम की गाड़ी या थानों में अगर कोई भी प्राइवेट कर्मचारी तैनात पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि राजस्व वादों, पैमाइश, वरासत एवं भूमि उपयोग से जुड़े मामलों को मिशन मोड में निस्तारित किया जाए.
थूक लगाकर मसाज करना सैलनूकर्मी को भारी पड़ा
यूपी के कन्नौज जिले में थूक लगाकर मसाज करना सैलनूकर्मी को भारी पड़ा जब उसपर पुलिस ने शिकंजा कसा. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी तो की ही सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाली उसकी दुकान को बुलडोजर से जमींदोज किया, थूख मसाज का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई थी. तालग्राम कस्बे में मौजूद सैलून चलने वाले मोहम्मद यूनुस सलमानी उर्फ बोरा का वीडियो बताया गया. बुधवार को सोशल मीडिया पर उसके सैलून का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें ग्राहक की आंखें बंद होने पर थूक लगाकर चेहरे की मसाज करते हुए देखा गया. वीडियो भी खुद उसी रिकॉर्ड किया गया था.
विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर दी
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने (Vinesh Phogat Retirement) गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी. पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में डिसक्वालीफाई होने के बाद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने यह फैसला लिया है. विनेश फोगाट के इस फैसले से उनके प्रशंसकों में काफी निराशा है.