Basic Education Department: अब प्रदेश में आगे बढ़ेंगे दिव्यांग बच्चें, प्रदेश में पहली बार अलग से उनके लिए आयोजित होगी परीक्षा.
Trending Photos
लखनऊ: योगी सरकार में अब दिव्यांग बच्चें भी प्रदेश में आगे बढ़ सकेंगे, ऐसे में इस साल बेसिक शिक्षा विभाग उनके लिए पहली बार अलग से परीक्षा आयोजित करेगा, परीक्षा के आधार पर विभाग दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के स्तर पर लाने का पूरा प्रयास होगा. साथ ही उनकी सभी जरूरतों को लेकर आगे और बेहतर काम किया जाऐगा.
कक्षा एक से आठ तक
प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस साल कक्षा एक से आठ के तीन लाख से भी ज्यादा बच्चों का गणित और भाषा के आधार पर आंकलन होगा. परीक्षा ओएमआर आधारित होगी, परीक्षा सरल ऐप के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष के अंत में मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित होगी. एआरपी और डाइट प्रशिक्षकों की ओर से किया जाएगा.
तीन लाख से अधिक दिव्यांग बच्चों की संख्या
परीक्षा उनकी वास्तविक सीखने के परिणाम की स्थिति को जांचने के लिए आयोजित की जाऐगी, साथ ही उनके लिए और बेहतर सुविधाओं का विकास होगा. बता दें, वर्तमान में समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत दिव्यांग बच्चों की संख्या तीन लाख से अधिक है.
Watch: सेक्स पर नीतीश के बयान का डिंपल यादव ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात