लखनऊ: फर्जी मदरसे के मामले पर बोले BJP नेता, पिछली सरकारों में होता था बंदरबांट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand975119

लखनऊ: फर्जी मदरसे के मामले पर बोले BJP नेता, पिछली सरकारों में होता था बंदरबांट

राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों में मदरसों के नाम पर जमकर बंदरबांट हुई. मदरसों में तमाम अनियमितताएं थी. मदरसों को सरकार का धन जाता था. लेकिन, वह कभी भी भविष्य संवारने के लिए नहीं लगता था. 

सांकेतिक तस्वीर

शुभम पांडे/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्जी मदरसों पर राजनीति दलों की प्रक्रिया आनी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस मामले पर कहा कि मान्यता प्राप्त मदरसों के नाम पर जिस तरह से फर्जी मदरसों की धांधली हो रही है. उस पर सरकार के इस फैसले की हम सराहना करते हैं. क्योंकि ये योजनाएं लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रही और ऐसे में जरूरी है की भ्रष्टाचार पर लगाम कसी जाए और पिछली सरकारों में जिन अधिकारियों के द्वारा द्वारा इस तरह की धांधली की गई, उनके ऊपर भी जांच बैठाई जाए.

पिछली सरकारों में मदरसों के नाम पर होता था बंदरबांट: राकेश त्रिपाठी 
राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों में मदरसों के नाम पर जमकर बंदरबांट हुई. मदरसों में तमाम अनियमितताएं थी. मदरसों को सरकार का धन जाता था. लेकिन, वह कभी भी भविष्य संवारने के लिए नहीं लगता था. 

बाराबंकी में एक बार फिर सामने आया फर्जी वैक्सीनेशन का बड़ा खेल, श्रावस्ती से लाकर लगाया जा रहा था टीका

 योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद मदरसों को ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर कराना आवश्यक कर दिया गया और यही कारण है कि मदरसों के नाम पर जो जमकर लूट हो रही थी. उस लूट पर रोक लग गई है, जो तमाम फर्जी मदरसे से चल रहे थे. सरकारी ग्रांट जाया करती थी. आज उस पर रोक लगी है. योगी सरकार है जो आज सब के बारे में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे पर काम कर रही है.

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले बड़ी ऑनलाइन डिमांड, विदेशों तक जा रहे लड्डू गोपाल

बीजेपी को नहीं पता क्या होना चाहिए मानक: विवेक साइलस  
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विवेक साइलस ने इस मामले में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को स्वयं ही नहीं पता कि मानक क्या होना चाहिए. जब बीना मानक के काम हुआ वाराणसी में तो आपने देखा फ्लाईओवर गिर गया. कितने लोग उसमें कुचल के मर गए. आज एक्सप्रेस वे जो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी अपनी पीठ थपथपाती है. वह थोड़ी सी बरसात में धंस रहा है. उनके मानक कहां गए. 

बीजेपी MLA ने जौनपुर का नाम बदलने की मांग, भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर रखने के लिए लिखा पत्र

उन्होंने आगे कहा कि अगर ये मदरसे बिना मान्यता चलाए जा रहे थे तो अबतक क्यों चल रहे थे. ये सवाल भी उठेगा. देखिए सब बस चुनावी रिलेटेड मसले हैं और जैसे-जैसे चुनाव पास आते जाएंगे. इस तरह की चीजें हमारे सामने आएंगी. लेकिन प्रदेश की जनता साफ साफ स्पष्ट देख रही है कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह की घिनौनी राजनीति कर रही है.

Viral Dance Video: पवन सिंह के भोजपुरी गाने पर बच्चों ने किया अनोखा डांस, चारों ओर हो रही चर्चा

WATCH LIVE TV

Trending news