BJP संगठन मंत्री बीएल संतोष ने टटोली UP की सियासी नब्ज, मंत्रियों से वन-2-वन में पूछे ये 10 सवाल
Advertisement

BJP संगठन मंत्री बीएल संतोष ने टटोली UP की सियासी नब्ज, मंत्रियों से वन-2-वन में पूछे ये 10 सवाल

भाजपा सूत्रों की मानें तो लगभग हर मंत्री से 10 सवाल पूछे गए. इनमें सबसे जरूरी सवाल  रहा कि यदि अभी की परिस्थितियों में यूपी विधानसभा के चुनाव होते हैं तो नतीजे क्या होंगे? 

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष यूपी के पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए. (PIC: Twitter) )

पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले लखनऊ में चार दिन बिताकर गए. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ भेजा.

बीएल संतोष ने 12 से ज्यादा मंत्रियों संग की वन-2-वन बातचीत
इस दौरे में बीएल संतोष और राधामोहन सिंह ने भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री सुनील बंसल की उपस्थिति में योगी सरकार के मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों के संग बैठक की. इस बैठक में बीएल संतोष ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत 12 से ज्यादा मंत्रियों संग वन-2-वन बातचीत की. उनके विभाग, सरकार की कार्यशैली और जनता के बीच किस तरह से काम कर रहे हैं इस बारे में चर्चा की.

बेरहम कोरोना: लखनऊ में 15 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 7 को महामारी ने लीला

भाजपा सूत्रों की मानें तो लगभग हर मंत्री से 10 सवाल पूछे गए. इनमें सबसे जरूरी सवाल  रहा कि यदि अभी की परिस्थितियों में यूपी विधानसभा के चुनाव होते हैं तो नतीजे क्या होंगे? भारतीय जनता पार्टी की स्थिति क्या होगी? पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीएल संतोष ने योगी सरकार के मंत्रियों से यह सवाल भी पूछा कि कुछ पार्टी विधायक सरकार से नाराज क्यों हैं?

सूत्रों के मुताबिक संगठन मंत्री ने योगी सरकार के मंत्रियों से पूछे ये 10 सवाल 

1. कोविड की वजह से जो नकारात्मकता फैली है उसे कैसे कम किया जा सकता है?
2. आपका अपने क्षेत्र के सांसद और विधायकों के साथ कैसा तालमेल है? 
3. वर्तमान परिस्थितियों में चुनाव होता तो भाजपा के लिए नतीजे कैसे रहते?
4. सरकार और संगठन के साथ कैसा समन्वय है? कुछ नाराज विधायक क्यों हैं? 
5. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संगठन कैसा काम कर रहा है?
6. सरकार और संगठन से भाजपा कार्यकर्ताओं की क्या नाराजगी है?
7. अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आपकी क्या तैयारी है?
8. संगठन के कार्यक्रमों में आपकी क्या और कितनी सहभागिता रही है?
9. आपको जिस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसमें क्या समस्याएं आती हैं?
10. हाल के पंचायत चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की क्या वजह मानते हैं?

केशव प्रसाद मौर्या का दावा- भाजपा 2022 में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर करेगी सत्ता में वापसी
 
केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
बीएल संतोष ने मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद कहा कि 2022 विधानसभा में बड़ी जीत के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने, खाली पड़े निगमों/आयोगों को जल्द भरने को लेकर बात हुई है. मंत्रियों, नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद तैयार की गई रिपोर्ट दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व ही आगे की रणनीति तय करेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news