मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 5 जुलाई को जनपद गोरखपुर की तहसील सदर में राप्ती नदी के बायें तट पर तरकुलानी रेगुलेटर के निकट पम्पिंग स्टेशन के निर्माण की परियोजना का लोकार्पण किया.
Trending Photos
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 5 जुलाई को जनपद गोरखपुर की तहसील सदर में राप्ती नदी के बायें तट पर तरकुलानी रेगुलेटर के निकट पम्पिंग स्टेशन के निर्माण की परियोजना का लोकार्पण किया.
बता दें कि इस पुनरीक्षित परियोजना की कुल लागत 8,486,48 लाख रुपये है. बाढ़ के पानी की निकासी हेतु पम्प गृह निर्माण की मूल परियोजना केन्द्रीय जल आयोग, भारत सरकार द्वारा 10 जून, 2017 को स्वीकृत की गई थी. डिजाइन में परिवर्तन के कारण परियोजना को पुनरीक्षित किया गया.
गोमती रिवर फ्रंट स्कैम: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 190 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज,छापेमारी जारी
परियोजना के अन्तर्गत 11 अदद 30 क्यूसेक पम्प, 03 अदद 10 क्यूसेक पम्प, 05 अदद 625 के.वी.ए. डीजल जनरेटर सेट, सक्शन टैंक तथा 280 मीटर लम्बाई के फीडर चैनल का निर्माण प्रस्तावित किया गया था.
परियोजना का डिजाइन डिस्चार्ज 632 क्यूसेक तथा पम्पिंग स्टेशन की डिस्चार्ज क्षमता 300 क्यूसेक है. पम्पिंग प्रारम्भ हेतु न्यूनतम जल स्तर 71 मीटर तथा अधिकतम जल स्तर 74 मीटर है.परियोजना के क्रियाशील हो जाने से लगभग 32,000 की आबादी को बाढ़ में जल प्लावन की स्थिति से मुक्ति मिल सकेगी. इसके साथ ही 2.838 हेक्टेयर कृषि भूमि भी लाभान्वित होगी.
Watch LIVE TV-