योगी सरकार का बड़ा फैसला, कृष्ण जन्माष्टमी की रात 'नाइट कर्फ्यू' में छूट, करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand975430

योगी सरकार का बड़ा फैसला, कृष्ण जन्माष्टमी की रात 'नाइट कर्फ्यू' में छूट, करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना महामारी को देखते हुए रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू है. लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtmi) के मद्देनजर इसमें एक दिन के लिए छूट दी गई है. मंगलवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) फिर से लागू हो जाएगा.

 योगी सरकार का बड़ा फैसला, कृष्ण जन्माष्टमी की रात 'नाइट कर्फ्यू' में छूट, करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना महामारी को देखते हुए रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू है. लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtmi) के मद्देनजर इसमें एक दिन के लिए छूट दी गई है. मंगलवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) फिर से लागू हो जाएगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया है. इस छूट के दौरान प्रदेश भर में जन्माष्टमी के पर्व पर निर्धारित सीमा के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर कड़े पहरे में रहेगी कान्हा की नगरी मथुरा, 5 हजार सुरक्षा कर्मी जन्मस्थान पर तैनात

मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए

 रविवार देर शाम यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के भीतर लागू नाइट कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का फैसला लिया है. ऐसे में भक्‍त कान्‍हा के जन्‍म की खुश‍ियां देर रात तक मना सकेंगे. हालांक‍ि इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा.

भव्य रूप से मनाया जाएगा पुलिस लाइंस और जेलों में जन्माष्टमी का पर्व
यूपी में जन्माष्टमी के अवसर पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक के कोरोना कर्फ्यू में छूट का दी गई है. प्रदेश भर में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रमों के चलते छूट मिली है. सोशल डिस्टेंसिंग और निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. प्रदेश की सभी पुलिस लाइंस एवं जेलों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के अनुसार मनाया जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो और मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल अवश्य किया जाए.

सांप और मुर्गे की बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, देखिए इस फाइट में कौन बना 'बाहुबली'?

WATCH LIVE TV

Trending news