कांग्रेस नेता ने ही UP पीसीसी चीफ अजय लल्लू के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए कई गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand923401

कांग्रेस नेता ने ही UP पीसीसी चीफ अजय लल्लू के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए कई गंभीर आरोप

जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद अब एक ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील राय ने यूपी पीसीसी चीफ अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

 उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (With Mic) के खिलाफ पार्टी के ही नेता सुनील राय ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.

अनुज मिश्रा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भले ही इस बार एक मजबूत दावेदार होने का दावा कर रही है, लेकिन पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है. जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद अब एक ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील राय ने यूपी पीसीसी चीफ अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

स्वतंत्र देव सिंह ने किया साफ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा यूपी चुनाव

सुनील राय ने लखनऊ के हुसैनगंज थाने में लल्लू के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 323, 427, 352 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. राजधानी लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर सवर्ण विरोधी होने का भी आरोप लगाया है. आपको बता दें​ कि अजय लल्लू यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी की पसंद थे.

'भूत-प्रेत' के डर से जयमाला छोड़ भागा दूल्हा! बोला- कुछ भी हो जाए नहीं करूंगा ये शादी

सुनील राय ने कहा कि बीते दिसंबर में नववर्ष के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय पर लगाई गई होर्डिंग में प्रियंका गांधी के साथ अपनी फोटो न होने से अजय लल्लू बुरी तरह भड़के गए थे. उन्होंने होर्डिंग को तुरंत उतरवाकर फिकवाने की बात कही. राय ने आरोप लगाया कि तब अजय लल्लू के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट भी की थी. उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाई थी और लल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

सफल रहा योगी सरकार का प्रयास, उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी 1% से भी कम 

सुनील राय का आरोप है कि उनके द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए वह लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मिलकर इस बारे में बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि लल्लू के दबाव में पुलिस ने एफआईआर से डकैती की धारा हटा दी. उन्होंने अजय लल्लू से अपनी जान का खतरा बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं सोनिया गांधी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

WATCH LIVE TV

Trending news