Hardoi news: अंगीठी से उठने वाला धुआं धीरे- धीरे कमरें में भर गया. धुंआ भर जाने से बुजुर्ग दंपति दम घुटने लगा जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि उनके बेटे की हालत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
Trending Photos
Hardoi news: सर्दियों का मौसम बुजुर्गों के लिए काल के समान होता है. उम्रदराज लोगों के लिए या बूढे़ लोगों के लिए ठंड में आग का सहारा किसी बड़ी औसधि के सामान होता है. लेकिन कई बार इस ये आग ही मौत का कारण बन जाती है. ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले से सामने आया है. यहां पर एक बुजुर्ग दंपति कमरे में अंगीठी जलाकर अपने बेटे के साथ सो रहे थे. अंगीठी से उठने वाला धुआं धीरे- धीरे कमरें में भर गया. धुंआ भर जाने से बुजुर्ग दंपति का दम घुटने लगा जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि उनके बेटे की हालत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. बुजुर्ग दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
मामला हरदोई जिले में कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में कस्बे के मुहल्ला बंदीपुर का है. यहां के रहने वाले 90 साल के बुजुर्ग गुलाम रब्बानी अपनी पत्नी 85 वर्षीय कुबेरा और बेटे इमरान (45) के साथ बीती रात एक ही कमरे में अलग अलग चारपाई पर सोये थे. रात में अधिक सर्दी होने की वजह से कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जलाकर रख ली थी. कमरे में कोई खिड़की या रोशनदान न होने की वजह से कमरे में कोयले का धुआं भर गया.धुंआ भरने की वजह से दोनों वृद्ध की दम घुटने से मौत हो गयी. जबकि उनका बेटा भी ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से बेहोश हो गया.
अन्य कमरे में मृतक के पुत्र पप्पू व इरफान रविवार की सुबह जब सोकर उठे और माता पिता का दरवाजा खुला न देखकर आवाज लगाई, लेकिन अंदर से आवाज न आने पर उन लोगों ने पड़ोसियों की मदद से रोशनदान तोड़कर देखा तो कमरे से धुआं का गुबार बाहर निकलने लगा. जिस पर उन लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर तीनो लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनो बुजुर्गो की मौत हो चुकी थी. जबकि इमरान उर्फ गुड्डू बेहोशी की हालत में मिला. परिजनों ने आनन- फानन में इमरान को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत सामान्य हो गयी. बुजुर्ग दंपत्ति की मौत से घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.