Lucknow News: लखनऊ में मिलेगा डबल डेकर बस का मजा, अयोध्या-बनारस समेत पांच शहरों में दौड़ेगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2511315

Lucknow News: लखनऊ में मिलेगा डबल डेकर बस का मजा, अयोध्या-बनारस समेत पांच शहरों में दौड़ेगी

Lucknow  Hindi News: पहली बार लखनऊ में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का परिचालन शुरू किया गया है.  यात्रियों ने इसे बेहद पसंद किया है और इसके अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना की है. 

 

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली डबल डेकर बस शुरू हुई, जो शहरवासियों और पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव बन रही है. यह बस अवध बस अड्डे से एयरपोर्ट तक जाती है और पूरी तरह वातानुकूलित है, जिसमें 65 यात्री सफर कर सकते हैं. यह 100% इलेक्ट्रिक बस जीरो एमिशन पर आधारित है.

इन पांच शहरों के लिए चलेंगी डबलडेकर बस
परिवहन निगम की योजना है कि इस तरह की डबल डेकर बसें जल्द ही लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर जैसे अन्य शहरों में भी शुरू की जाएं. लखनऊ में यह बस पर्यटकों के आकर्षण केंद्रों पर भी चलाई जाएगी, जिससे मात्र ₹50 में पर्यटक प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. यह बस अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है; इसमें चार्जिंग पॉइंट्स, निगरानी के लिए कैमरे और इमरजेंसी स्टॉप बटन दिए गए हैं.

यात्रियों ने साझा किया अनुभव 
यात्रियों ने इस बस में यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह सुविधा उन्हें फिल्मों में ही देखने को मिलती थी, और अब इसे वास्तविकता में देखकर वे बेहद उत्साहित हैं. यात्री इसे हवाई जहाज और मेट्रो के अनुभव के समान मानते हैं. सीएम योगी के शासनकाल में इस तरह की उन्नत सुविधाओं से प्रदेश तेजी से प्रगति की राह पर है.

 

इसे भी पढे़: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज आएगा फैसला? सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई

इसे भी पढे़: Unnao News: 400 दिन की छुट्टी पर टीचर, सड़ गया मिड डे मील, 8 माह में खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए भी नहीं पकड़ पाए

Trending news