उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मरीज के परिजनों को 3 बजे से 5 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
Trending Photos
अनुज मिश्रा/लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू स्थित कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया. जहां कोविड केयर सेंटर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मरीजों के परिजनों को 3 बजे से 5 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
3 बजे से 5 बजे तक देनी होगी मरीजों संबंधित जानकारी
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासनादेश के अनुसार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हॉस्पिटल द्वारा अपने यहां भर्ती सभी रोगियों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी रोगियों के परिजनों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही निर्देश दिया कि हास्पिटल प्रतिदिन दिन में 2 बार सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे पोर्टल पर श्रेणीवार अपने यहां उपलब्ध/भरे हुए आई0सी0यू0, एच0डी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड/एल1,एल2,एल3 जो भी हास्पिटल में उपलब्ध है उसकी स्थिति का विवरण दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे.
UP Corona Update: नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में आए 18125 केस, 26712 ने कोरोना से जीती जंग
मरीजों को अस्पताल में किया जाए भर्ती
जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि कोविड का इलाज कराने जो भी लोग हास्पिटल आएं उनको तत्काल भर्ती किया जाए. मरीजों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा एवं उपचार में असुविधा का सामना न करना पड़े. साथ ही निर्देश दिया कि उपचार के साथ साथ रोगियों के खान पान की अच्छी व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, वर्ड्स में साफ सफाई और शौचालय आदि सम्बंधित व्यवस्थाओ का भी विशेष ध्यान रखा जाए.
यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 18125 नए मामले
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,125 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 26,712 डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में यूपी में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख 6 हजार 615 हैं. पिछले 24 घंटों में 245986 सैंपल की जांच की गई है. अब तक 4 करोड़ 36 लाख 51 हजार 487 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है. जो देश में सर्वाधिक है. साथ ही अब तक 1340251 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि पिछले चौबीस घंटे में 329 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
WATCH LIVE TV