UP Corona Update: नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में आए 18125 केस, 26712 ने कोरोना से जीती जंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand899473

UP Corona Update: नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में आए 18125 केस, 26712 ने कोरोना से जीती जंग

राहत की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी दर भी बढ़ रही है जो 85.7 प्रतिशत तक पहुंच गई है. अब तक 1340251 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

UP Corona Update: नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में आए 18125 केस, 26712 ने कोरोना से जीती जंग

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,125 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 26,712 डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में यूपी में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख 6 हजार 615 हैं.

पिछले 24 घंटों में 245986 सैंपल की जांच की गई है. अब तक 4 करोड़ 36 लाख 51 हजार 487 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है. जो देश में सर्वाधिक है. साथ ही अब तक 1340251 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि पिछले चौबीस घंटे में 329 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 

राहत की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी दर भी बढ़ रही है जो 85.7 प्रतिशत तक पहुंच गई है. उन्होंने जानकारी दी कि जिलों में कोरोना टेस्टिंग का लक्ष्य और बढ़ाया गया है. पूरे देश में सर्वाधिक कोविड की जांच उत्तर प्रदेश में हुई है. टीमें गांवों में जाकर कोरोना टेस्टिंग लगातार कर रही हैं. इसके अलावा यूपी में 18 से 44 साल वालों का वैक्सीनेशन 18 जिलों में चल रहा है. जिसे जल्द ही विस्तारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी हो रही है. जब आपकी बारी आए, वैक्सीन जरूर लगवाइएं. 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को अब तक 1 करोड़ 40 लाख 99 हजार 995 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

होम आइसोलेशन में रहने वालों को मिलेगी ऑक्सीजन
 उत्तर प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी. ऐसे मरीज जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है या वे जिनकी रिपोर्ट तो नेगेटिव है लेकिन खून की जांच, एक्सरे या सीटी स्कैन में उनमें कोविड के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें किसी डॉक्टर के हस्ताक्षरित पर्चे पर ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news