बुलंदशहर: सोमवार को गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand970319

बुलंदशहर: सोमवार को गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार

सोमवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को बुलंदशहर ले जाया जाएगा. यहां नरौरा में गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बुलंदशहर: सोमवार को गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार

मोहित गोमत/बुलंदशहर: हिंदू हृदय सम्राट उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर शोक की लहर है. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को बुलंदशहर जिले के नरौरा में गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के दिग्गज नेता आज लखनऊ पहुंचेगे. 

सोमवार को होगा अंतिम संस्कार 
सोमवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को बुलंदशहर ले जाया जाएगा. यहां नरौरा में गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.  डिबाई जिला प्रशासन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गया है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अविनाश अवस्थी ने दी है. वहीं, पूर्व सीएम कल्याण को श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है. इस क्रम में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद रामलला की शरण में गए थे कल्याण सिंह, गवाह है ये तस्वीर

अंतिम दर्शन के बाद अतरौली ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह 10 बजे पूर्व सीएम कल्याण के अंतिम दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचेंगे. सुबह 9 से 11 बजे तक कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर रहेगा, यहां उनके अंतिम दर्शन होगा. वहीं, 11 बजे से 1 बजे तक विधानमंडल में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा. 1 से 3 बजे तक पार्टी कार्यालय में पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद एयर एम्बुलेंस से पार्थिव शरीर अलीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां लोग स्टेडियम में अंतिम दर्शन कर सकेंगे. वहां से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव अतरौली ले जाया जाएगा.

OMG: नन्हें से बच्चे ने पकड़ लिया इस खतरनाक जानवर की पूंछ, विश्वास ना हो तो देखें VIRAL VIDEO

Viral VIdeo: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने को बच्चे ने गाया, आवाज की कायल हुई दुनिया

WATCH LIVE TV

Trending news