UP wine shop timing: क्रिसमस और नए साल पर जाम छलकाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. यूपी में तीन दिन शराब-बीयर की दुकानें एक घंटा ज्यादा खुलेंगी. आबकारी विभाग ने इसको लेकर फैसला किया है.
Trending Photos
UP wine shop timing: दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है. नए साल का जश्न मानने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी करने वालों को आबकारी विभाग की तरफ से भी बड़ी गुड न्यूज दी गई है. उत्तर प्रदेश में शरब की दुकानों को बंद करने का समय बढ़ा दिया दिया गया है. दिसंबर में तीन दिन शराब की दुकानें एक घंटा ज्यादा खुलेंगी. जान लीजिए यूपी में किस-किस दिन शराब की दुकानों की टाइमिंग बढ़ने वाली है.
इन तीन दिन बढ़ेगा समय
दिसंबर में जिन तीन दिन शराब की दुकानों को 1 घंटे ज्यादा खोलने का फैसला किया गया है. उसमें 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर की तारीख शामिल है. इन तीन दिन शराब और बीयर शॉप रात 11 बजे तक खुलेंगी. बता दें कि अभी रात 10 बजे तक शराब-बीयर की बिक्री होती है. जबकि इनके खुलने का समय सुबह 10 बजे है. यूपी आबकारी आयुक्त ने यह निर्देश जारी किए हैं.
नए साल पर जश्न मनाने मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. घर से लेकर होटल रेस्टोरेंट समेत अन्य जगहों पर पार्टियों का आयोजन होता है. इस दौरान शराब बीयर की बिक्री भी बड़े पैमाने पर होती है. लोग दोस्तों संग इसका सेवन करते हैं. आबकारी विभाग को भी इससे बड़ी कमाई होती है. इसी वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि माहौल खराब न हो इसको लेकर पुलिसबल भी इस दौरान तैनात रहता है.
यह भी पढ़ें - Sambhal Mandir: संभल में अब मंदिर का होगा सर्वे और कार्बन डेटिंग, डीएम की एएसआई को चिट्ठी से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें - यूपी विधानसभा का सत्र आज, बहराइच से संभल तक सरकार और विपक्ष में घमासान के आसार
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर