UPPSC Student Protest Highlights: प्रयागराज में UPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को छात्रों की मांग को गंभीरता से सुनकर समाधान निकालने को कहा है. वहीं लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सीएम योगी ने नाराजगी जताई है और जिम्मेदारों को समाधान निकालने का निर्देश दिया है.
Trending Photos
UPPSC Student Protest Highlights: प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी है. डीएम और सीपी की छात्रों से हुई वार्ता बेनतीजा रही. इस बीच मायावती से लेकर अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुद्दे पर पोस्ट किया है. वहीं, लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सीएम योगी नाराज हैं, आयोग के जिम्मेदारों को समाधान निकालने का के लिए कहा गया है. सीएम योगी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं. यहां सीएम योगी 3 चुनावी जनसभाएं करेंगे. आज देव उठनी एकादशी है.शास्त्रों में कार्तिक महीने की देवउठनी एकादशी का बहुत ही खास महत्व है. अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 1.20 बजे रैली है तो अकोला पश्चिम क्षेत्र में 2.50 बजे जनसभा है. वहीं नागपुर में सीएम योगी 4.45 पर रैली करेंगे.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP-UK News Live: बरेली में विजिलेंस ने पकड़ा रिश्वत का खेल
बरेली में विजिलेंस ने पकड़ा रिश्वत का खेल. हैड क्लर्क मो. आसिफ रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार. मदरसे की मान्यता के नाम पर ली थी रिश्वत. एक लाख में सौदा किया. 18 हजार एडवांस लेते पकड़ा. आसिफ के खिलाफ भ्रष्टाचार की धारा में रिपोर्ट. बरेली के विकास भवन का मामला.
UP Byelection News Live: सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी की गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा
सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की चुनाव प्रचार गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा. चुनाव प्रचार गाड़ी को कर्नलगंज थाने में किया खड़ा. प्रचार वाहन गाड़ी में थी परमिशन. पुलिस के अनुसार तेज साउंड में किया जा रहा था प्रचार. साउंड तेज होने पर काटा जाएगा चालान. वाहन में पुलिस को कोई भी प्रचार सामग्री नहीं मिली.
UP-UK News Live: यूपी विधानसभा का शीतकालीम सत्र घोषित
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र घोषित. 16 से 20 दिसंबर तक होगा शीतकालीन सत्र. यूपी विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
UP-UK News Live: महाकुंभ की कड़ी सुरक्षा में CCTV देंगे साथ
महाकुंभ 2025 पर समीक्षा बैठक पर उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "कुंभ के लिए शासन के विभिन्न विभागों द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का समावेश CCTV में करेंगे. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. पुलिस बल की ट्रेनिंग भी लगातार चल रही है. हम CCTV और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी करेंगे. श्रद्धालुओं के यहां रहने और उनकी सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है."
UP-UK News Live: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बड़ी कार्यवाही
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बड़ी कार्यवाही. मंत्री नितिन अग्रवाल ने गाजीपुर जिले के जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को किया निलंबित. ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही प्रदेश सरकार. भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत पर प्रथम दृष्टिया जाँच में दोषी पाए गए DEO गाजीपुर देवेंद्र जैन. जांच के बाद किए गए निलंबित.
UP Uttarakhand Live News: जिम ट्रेनर युवती ने लगाई फांसी
जालौन: जालौन में जिम ट्रेनर युवती द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड का मामला सामने आया है. आरोपी युवक हिमांशु यादव को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुसाइड से पहले युवती ने वीडियो बनाकर अपनी मां को मेसेज किया था. कहा था मां में अच्छी बेटी नही हु मगर आप उसको न छोड़ना का किया था अपनी माँ को मैसेज युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर लगाई थी फांसी उरई कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड से हुई आरोपी की गिरफ्तारी।
UPPSC Student Protest Live: कानपुर देहात में तेज रफ्तार का कहर
कानपुर देहात: कानपुर देहात में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कन्टेनर और हाइड्रा के बीच हुई जोरदार भिड़ंत जोरदार भिड़ंत में बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत हो गई. बैंक से पैसे निकालने गया बुजुर्ग घर वापस जा रहा था कि इसी समय हादसा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रनिया थाना क्षेत्र के कस्बा रनिया का मामला है.
UP-UK News: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के लोकसेवा आयोग पहुंच सकते हैं
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के लोकसेवा आयोग पहुंच सकते हैं, आयोग के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से वार्ता के लिए आयोग पहुंच सकते हैं, अभ्यर्थियों की नाराजगी का समाधान निकालने पर आयोग के जिम्मेदारों से वार्ता कर सकते हैं. महाकुंभ की समीक्षा बैठक के लिए प्रयागराज में ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह हैं.
UP-UK News: लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सीएम योगी नाराज
प्रयागराज: सूत्रों के हवाले से जुडी बड़ी ख़बर सामने आ रही है. लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सीएम योगी नाराज हैं. अभ्यर्थियों को विश्वास में लिए बिना नई व्यवस्था लागू करने पर सीएम योगी नाराज हैं. आयोग के जिम्मेदारों को समाधान निकालने के लिए कहा गया है. आंदोलनरत अभ्यर्थियों से वार्ता कर समाधान निकालने के लिए कहा गया है. आयोग के भीतर आंदोलन को लेकर मंथन का दौर जारी है.
UP News: बलरामपुर में सड़क हादसे में दो की मौत
बलरामपुर में स्कूल बस और मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत,दो की मौत: साला जीजा घर से जा रहे थे घुसवा बाजार रेहरा दुर्गा माता मंदिर के पास हादसा,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा.
UP News: बागपत नें वकीलों ने किया रोड जाम
बागपत : गाजियाबाद मामले को लेकर वकीलों ने किया रोड जाम --- रोड जाम कर पुलिस को सौंपा मांग सम्बंधित ज्ञापन --- ज्ञापन के दौरान वकीलों में आपस में हुई कहासुनी --- पुलिस को ज्ञापन देने को लेकर दो फाड़ हुए वकील --- दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर वकीलों ने किया प्रदर्शन.
Noida News: नोएडा व ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
दो दिवसीय अभियान में 83 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कब्जे से अवैध हथियार बरामद. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चलाया गया अभियान. कई गैंगस्टरों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार लगातार पुलिस का अपराधियों पर एक्शन जारी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 83 अभियुक्त गिरफ्तार.
UP News: अहमदाबाद में मेरठ के स्टूडेंट की हत्या
अहमदाबाद में मेरठ निवासी MBA स्टूडेंट की चाकू घोप कर निर्मम हत्या, परिवार का रो रो कर बुरा हाल. रविवार की रात मेरठ निवासी प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में road rage की घटना में चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई. बात सिर्फ ओवर स्पीड गाड़ी के ड्राइवर को तेज गाड़ी चलाने पर टोकने की थी, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं प्रियांशु की मां का कहना है कि बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा मिले.
UP News: बुलंदशहर में 15000 के इनामी और पुलिस के बीच मुठभेड़
बुलन्दशहर: 15000 के इनामी और पुलिस के बीच मुठभेड़. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ 15000 का इनामी इस्माइल. इस्माइल पर दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे. कई मामलों में वांछित चल रहा था इस्माइल. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनाम इस्माइल. घायल इस्माइल को अस्पताल में कराया गया भर्ती. अगौता थाना क्षेत्र में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच बीती रात हुई मुठभेड़.
Varanasi News Live: बीएचयू में एडमिशन के नाम पर ठगी
वाराणसी स्क्रोल 4- बीएचयू में दाखिले के नाम पर साइबर ठग गिरोह सक्रिय। विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी को दाखिले के नाम पर ओटीपी शेयर नहीं करने की दी सलाह।परीक्षा विभाग और बीएचयू कर्मचारी बनकर ठग छात्रों को कर रहे है कॉल।
Prayagraj Student Protest News Live: छात्रों के प्रदर्शन पर अखिलेश का पोस्ट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है. लिखा, "पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं। भाजपा के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है। छात्र कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी."
Lucknow News Live:लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ट्रांसफर
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 2 एसीपी के तबादले 3 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन गौतम पल्ली पारा मलिहाबाद के थाना अध्यक्ष बदले गए.
UP News LIVE:मुरादाबाद से बड़ी खबर
जियाउर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दों से भटकने का काम करती है. उसके पास आपस मे लड़वाने के अलावा कोई काम नहीं है.
UP News LIVE: जज पर जानलेवा हमले की कोशिश
अलीगढ़ नंबर की गाड़ी से जज का पीछा
जज साहेब के पीछे सुंदर भाटी के गुर्गे
शक के घेरे में सुंदर भाटी गैंग
UP News LIVE:400 दिन की मेडिकल लीव पर महिला टीचर्स
उन्नाव के टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय में राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने जांच के दौरान कई हैरान करने वाले तथ्य उजागर किए हैं. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा गोद लिए गए इस गांव के स्कूल में पिछले 7 महीनों से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिला, और शिक्षकों ने अनाधिकृत रूप से 400 दिन की मेडिकल लीव का दावा किया है.
UP News LIVE:मुजफ्फरनगर में SP नेता राजपाल कश्यप का विवादित
मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर
SP नेता राजपाल कश्यप का विवादित
बीजेपी पर हमला बोलते वक्त फिसली जुबान
महिलाओं को लेकर बोले बिगड़े बोल#SamajwadiParty #BJP @shukladeepali15 pic.twitter.com/SiEKRC847s— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 12, 2024
UP News LIVE:वाराणसी में एक्शन में आयकर विभाग
वाराणसी में अकूत और बेनामी संपत्ति बनाने वालों का ब्यौरा तलब, आयकर विभाग की बेनामी संपति इकाई ने संबंधित विभाग से मांगी जानकारी, 2008 से 2024 तक एक हजार वर्ग मीटर से अधिक जमीन और प्लॉट खरीदने वालो की मांगी जानकारी
UP News LIVE:हाईप्रोफाइल जुए के फड़ से 41 लाख लूट का मामला
वाराणसी-हाईप्रोफाइल जुए के फड़ से 41 लाख लूट का मामला, आरोपी सारनाथ इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग, आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष ने डीजीपी को पत्र लिखकर की है मांग, मामले में थाना सारनाथ प्रभारी रहे आरोपी इंस्पेक्टर को किया गया है निलंबित
UP News LIVE: सिपाही ने पत्नी को मारा चाकू
बरेली में मकान के लिए मायके से पैसे न लाने पर सिपाही ने पत्नी के पेट में चाकू मार दिया. जिससे सिपाही अमित सोलंकी की पत्नी सोनिका घायल हो गई. घायल को गंभीर हालत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही थाना फतेहगंज में तैनात है.
UP News LIVE: कासगंज जिले में बड़ा हादसा
कासगंज जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढाय गिरने से एक दर्जन के करीब महिलाएं दब गईं. मिट्टी की ढाय में दबने से चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है, जबकि तीन घायल बताई जा रही हैं. महिलाओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. एक दर्जन से अधिक महिलाओं के मिट्टी में दबे होने की आशंका है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं. ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा की है. उधर, इस घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम ने राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है.
UP UK News LIVE: देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा
देहरादून में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं. ये घटना देर रात 2 बजे की है.
UP News LIVE: प्लास्टिक गोदाम में आग का तांडव
मुजफ्फरनगर में प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे लाखाों का सामान जलकर राख हो गया.
Hamirpur News LIVE: अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग
हमीरपुर में अज्ञात कारणों से कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा पूरा कबाड़ जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ये मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन मार्ग का है.
UP UK News LIVE: बागेश्वर में खुले में ओवरडेट मिठाई
दीपावली के बाद बागेश्वर में एक्सपायरी डेट की मिठाई खुले में फेंकने से हड़कंप मच गया. लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि खुले में मिठाई फेंकने से स्ट्रीट एनिमल्स और बंदर सेवन कर रहे हैं. इस मिठाई से इनकी जान को भी खतरा बना हुआ है. व्यापार मंडल के विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया है.
UP News LIVE: बाइक सवार युवकों कों अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बागपत के बड़ौत में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. परिजनों का कहना है कि अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बहन की शादी के लिए कुछ सामान लेने जा रहे थे. जब वह वापस लौट रहे थे तो हादसे का शिकार हो गए. मृतक युवक का नाम नईम बताया जा रहा हैं, जो अपने दोस्त वाजिद के साथ हादसे का शिकार हो गया.
UP News LIVE: पुरानी पेंशन प्रणाली को लेकर प्रदर्शन
मुरादाबाद : चुनाव से पहले रेल संगठन दिखा रहे अपनी ताकते, पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, मुरादाबाद में उत्तर रेलवे कर्मचारी संगठन और एससी एसटी एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया प्रदर्शन, अगले महीने रेलवे में मान्यता को लेकर होने हैं चुनाव
UP UK News LIVE: 'गंगा दीपोत्सव' का भव्य आयोजन
'गंगा दीपोत्सव' का भव्य आयोजन
सीएम धामी कार्यक्रम में हुए शामिल
3 लाख दीपों से जगमग हुए घाट #deepotsav #CMDhami @shukladeepali15 pic.twitter.com/hzEoAlZNZC— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 12, 2024
पोस्टर वार अली-बजरंगबली पर आई?
बटेंगे-कटेंगे में अब अली-बजरंगबली!
अखिलेश के अली भी..बजरंगबली भी? #BJP #AkhileshYadav #Posterwar @shukladeepali15 pic.twitter.com/2Z4Oku1TIZ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 12, 2024
UP News LIVE:उन्नाव से बड़ी खबर
100 से अधिक लोगों को फूड प्वॉइजनिंग
बारात में खाना खाने से हुई तबीयत खराब
तबीयत खराब होने पर कराया अस्पताल में भर्ती
Lucknow News LIVE: सीएम योगी का महाराष्ट्र दौरा आज
3 चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित
अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 1.20 बजे रैली
अकोला पश्चिम क्षेत्र में 2.50 बजे जनसभा
नागपुर में सीएम योगी 4.45 पर रैली करेंगे
UP News LIVE:रेवती हाल्ट को लेकर आंदोलन
स्टेशन को लेकर आंदोलन जारी..
हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग
23 दिनों से जारी है आंदोलन
आंदोलनकारियों ने शरु की भूख हड़ताल
Prayagraj News LIVE: प्रयागराज से बड़ी खबर
अभ्यर्थियों का रात भर जारी रहा प्रदर्शन
DM,CP के साथ बातचीत बेनतीजा रही
UPPSC के गेट पर डटे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों के साथ वार्ता रही विफल
UP News LIVE: नकली नोटों के गिरोह का खुलासा
3 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
100-100 के एक लाख के नोट बरामद
मेले और बाजारों में करते थे खपत
UP Politics News LIVE: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला
सपा अध्यक्ष ने लाठीचार्ज पर साधा निशाना
'जैसी सेवा कर रहे हो वैसे ही मिलेगी'
Lucknow News LIVE:लखनऊ : बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले से जुड़ी खबर बाबा और बेटे जीशान को मारने के बाद भागने की फिराक में था आरोपी आरोपी को नेपाल के शमशेरगंज में लेनी थी पनाह बांके जिले में लारेंस बिश्नोई ने बनाया था सुरक्षित ठिकाना चारों मददगारों पर है पॉक्सो एक्ट का मुकदमा आरोपी शिवा का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं जीशान की हत्या का मंसूबा कामयाब नहीं हो सका.
UP News LIVE: पैदल अयोध्या रवाना हुए राकेश प्रताप..
अमेठी से अयोध्या ..पदयात्रा
पदयात्रा में कई रामभक्त शामिल
UP News LIVE: ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड
परिजनों से मिलने पहुंचे सपा विधायक
लापरवाह पर नहीं हुई ठोस कार्रवाई-पंकज
'समय पर कार्रवाई होती तो घटना नहीं होती'
'अखिलेश ले रहे पल-पल की जानकारी'
UP News LIVE: किसान परेशान..कब होगा समाधान?
खाद की किल्लत...परेशानी 'विकट'!
मेहनत बर्बाद..नहीं मिल रही खाद!
खाद के लिए किसान परेशान
Lucknow News LIVE:पोस्टर वॉर..सियासत धुंआधार..
पोस्टर वॉर का रोज नया चैप्टर..
SP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
काशी हिंदू विश्वविधालय पर प्रदर्शन
हाथ में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन
Prayagraj News LIVE: प्रयागराज से बड़ी खबर
UPPSC के बाहर प्रदर्शन जारी
अभ्यर्थियों का रात भर जारी रहा प्रदर्शन
मोबाइल फोन की लाइट जलाकर प्रदर्शन
Dev Uthani Ekadashi 2024 LIVE: देवउठनी एकादशी पूजा विधि
देव उठनी एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें. उसके बाद साफ चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें. पूजा के समय में घी का दीपक जलाएं और विष्णु जी को पीले फूल अर्पित करें. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें. पूजा के समय विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें और कथा का पाठ करें.कथा के बाद विष्णु जी आरती करें और भोग लगाएं।
Dev Uthani Ekadashi 2024 LIVE: देव उठनी एकादशी आज
देवउठनी एकादशी के व्रत का पारण
13 नवंबर 2024 को प्रात:काल 06:42 मिनट से लेकर सुबह 08:51 मिनट के बीच.
Dev Uthani Ekadashi 2024 LIVE: देव उठनी एकादशी आज
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर को शाम 06 बजकर 46 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 12 नवंबर को शाम 04 बजकर 04 मिनट पर होगा. ऐसे में 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. अगले दिन तुलसी विवाह का पर्व भी मनाया जाएगा.
Dev Uthani Ekadashi 2024 LIVE: देव उठनी एकादशी आज
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ये व्रत कार्तिक के महीने में रखा जाता है. हिंदू धर्म में इसे देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली देवउठनी एकादशी देवी लक्ष्मी और श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन माना जाता है. देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से सो कर जागते हैं. आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी व्रत की डेट और महत्व के बारे में.
up by election 2024 live: सीएम योगी महाराष्ट्र में करेंगे 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित
महाराष्ट्र के अचलपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
12/11/24, 13:20 बजे
महाराष्ट्र के अकोला पश्चिम विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
12/11/24, 14:50 बजे
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित संयुक्त जनसभा
2 इंतज़ार कर रहे हैं
12/11/24, 16:45 बजे
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.