UP By Election 2024 Highlights: उपचुनाव के रिजल्ट से पहले यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का दावा, बोले जीतेंगे सभी 9 सीटें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2524792

UP By Election 2024 Highlights: उपचुनाव के रिजल्ट से पहले यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का दावा, बोले जीतेंगे सभी 9 सीटें

UP by-election Highlightsउत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 20 नवंबर को मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया. 23 नवंबर को वोटों की गिनती है. मतगणना की तैयारी एकदम तेजी पर हैं. आज शाम 5 बजे सें मतगणना काउंटिंग करने पहुंच जाएंगे.

UP By Election election 2024
LIVE Blog

Uttar Pradesh by-election 2024 Highlightsउत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 20 नवंबर को मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया. 23 नवंबर को वोटों की गिनती है. नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भीतरघात ने भाजपा की चिंता बढ़ाई. मतदान के बाद भीतर घात  को लेकर मिले इनपुट ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है. भाजपा ने भीतर घातीयों को  चिन्हित करने की काम शुरू कर दिया है.

 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

22 November 2024
17:15 PM

UP By Election 2024 Live Updates: उपचुनाव मतगणना से पहले ओमप्रकाश राजभर का बयान

उपचुनाव मतगणना से पहले यूपी की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी बयान दिया है. मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले कि नतीजों का रिजल्ट ये है कि जनता जानती है. विकास रूपी दूध जनता चाहती है. विकास रूपी दूध सत्ता से मिलेगा. हम लोग विकास रूपी दूध है और विपक्ष ठान्द गाय है. झांसी घटना पर बोले कमिश्नर ने जांच की है.

17:02 PM

UP By Election 2024 Live Updates: उपचुनाव रिजल्ट से पहले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान

उपचुनाव रिजल्ट से पहले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दिया बयान. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले कि सपा के बयानबाजी से कोई फर्क नही पड़ता. यूपी में मोदी योगी जी के परिश्रम की पराकाष्ठा है. हम सभी सीट जीतने जा रहे हैं. सपा का कार्यकाल तो आप लोगों ने देखा है. 2017 से पहले किस तरह से बूथ कैप्चरिंग होती थी. अब ऐसा कुछ नही होता है, निष्पक्ष चुनाव होता है.

16:10 PM

UP By Election 2024 Live Updates: उपचुनाव मतगणना से पहले उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक

20 नवंबर को हुए उपचुनाव के रिजल्ट से पहले यूपी कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में मंत्रियों का पहुंचना हुआ शुरू. मंत्री सुरेश खन्ना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री राकेश सचान, मंत्री ओम प्रकाश राजभर, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री एके शर्मा, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री बेबी रानी मौर्या, मंत्री धर्मपाल सिंह बैठक में पहुंचे.

15:23 PM

UP News Live: प्रयागराज में लगे प्रियंका गांधी का पोस्टर
प्रयागराज में आनंद भवन पर लगा प्रियंका गांधी का पोस्टर, नेहरू गांधी परिवार के पैतृक निवास पर कांग्रेसियों ने लगाया पोस्टर, प्रियंका और इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ लगाया गया पोस्टर, पोस्टर में लिखा गया इंदिरा इज बैक, प्रियंका गांधी वाड्रा को पोस्टर में इंदिरा इज बैक बताया गया है, वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका को जीत की अग्रिम बधाई दी गई, कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने कहा प्रियंका गांधी वाड्रा इंदिरा गांधी का अवतार हैं, प्रियंका गांधी अब राजनीति की मुख्य धारा में आकर सदन में ललकारेंगी।

15:02 PM

UP By Election 2024 Live Updates: हम नैतिक रूप से चुनाव जीत चुके - अखिलेश
अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने हम नैतिक रूप से चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधा.

14:49 PM

kedarnath By Election 2024 Live update: केदारनाथ उपचुनाव
देहरादून केदारनाथ विधानसभा के मतगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी से बड़ी खबर कांग्रेस पार्टी ने चार विधायकों की मतगणना स्थल पर लगाई ड्यूटी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता मत गणना स्थल पर रहेंगे मौजूद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का बयान मत गणना में जिला प्रशासन कर सकता है गड़बड़ी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर पूरी मुस्तैदी के साथ रहेंगे तैनात.

 

14:14 PM

UP By Election Live:  अवधेश यादव का बयान सपा जीत रही चुनाव
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश वर्मा ने दावा किया है कि यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होगी.

 

13:55 PM

UP By Election Live: संभल विवाद में मायावती का बड़ा बयान

संभल: बसपा प्रमुख मायावती ने संभल के जामा मस्जिद विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आपाधापी में सर्वे की खबरें सुर्खियों में हैं, जिससे माहौल बिगड़ रहा है. उन्होंने सरकार और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है.

13:30 PM

UP By Election 2024 Live Updates: सीसामऊ में 49.03% मतदान हुआ

सीसामऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीसामऊ में 49.03 प्रतिशत मतदान हुआ. यूपी में 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है, जीसके परिणाम कल जारी किए जाएंगे.  

13:25 PM

UP By Election 2024 Live Updates: फूलपुर में 43.43% मतदान दर्ज

फूलपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते फूलपुर में 43.43% मतदान दर्ज हुए, यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कल जारी होंगे. 

13:23 PM

UP By Election 2024 Live: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान

यूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इसके अलावा, उन्होंने यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया है.

 

13:16 PM

UP By Election 2024 Live: मीरापुर में 57.02% मतदान दर्ज

मीरापुर: यूपी विधानसभा चुनाव के चलते मीरापुर में 57.02% मतदान दर्ज हुए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कल जारी होंगे.

12:54 PM

UP By Election 2024 Live: यूपी विधानसभा चुनाव के चलते मझवां में 50.41 प्रतिशत मतदान दर्ज

मझवां: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मझवां में 50.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान का प्रतिशत विभिन्न जिलों में अलग-अलग रहा,और मतगणना के परिणाम कल जारी किए जाएंगे.  

12:54 PM

UP By Election 2024 Live: यूपी विधानसभा चुनाव, करहल में 53.92% मतदान दर्ज

करहल: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में  करहल में 53.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है, जीसके परिणाम कल जारी किए जाएंगे.  

12:20 PM

UP By Election Live: यूपी विधानसभा चुनाव: कुंदरकी में 57.32% मतदान दर्ज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुंदरकी क्षेत्र में 57.32% मतदान हुआ. विभिन्न जिलों में मतदान प्रतिशत भिन्न रहा. चुनाव परिणाम कल घोषित किए जाएंगे.

12:00 PM

UP By Election Live: यूपी विधानसभा में खैर में 46.43% मतदान 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में  जिसमें अलीगढ़ के खैर में  46.43% मतदान दर्ज किया गया. मतदान का प्रतिशत विभिन्न जिलों में अलग-अलग रहा, जबकि मतगणना के परिणाम कल जारी किए जाएंगे.  

11:41 AM

UP By Election Live: यूपी में अम्बेडकर नगर कटेहरी में 56.69%

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 49.3% मतदान हुआ, जिसमें अम्बेडकर नगर के कटेहरी क्षेत्र में 56.69% मतदान दर्ज किया गया. विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत अलग-अलग रहा. चुनावी परिणामों की घोषणा कल की जाएगी, जो प्रदेश की राजनीतिक दिशा निर्धारित करेंगे.

11:26 AM

UP By Election Live: यूपी में 49.3% मतदान, गाजियाबाद में सबसे कम 33.3%; नतीजे कल

उत्तर प्रदेश:  विधानसभा चुनाव के लिए 49.3% मतदान हुआ, जिसमें गाजियाबाद जिले में सबसे कम 33.3% मतदान दर्ज किया गया. मतदान का प्रतिशत विभिन्न जिलों में अलग-अलग रहा, जबकि मतगणना के परिणाम कल जारी किए जाएंगे. चुनावी नतीजे प्रदेश की राजनीति की दिशा तय करेंगे. 

11:03 AM

UP By Election 2024 Live: यूपी की किन सीटों पर कितना फीसदी मतदान हुआ

लखनऊ : यूपी में 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है. गाजियाबाद में (33.30 प्रतिशत), कटेहरी में (56.69 प्रतिशत), खैर में (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी में (57.32 प्रतिशत), करहल में (53.92 प्रतिशत), मझवां में (50.41 प्रतिशत), मीरापुर में (57.02 प्रतिशत), फूलपुर में (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ में (49.03 प्रतिशत) में मतदान हुआ. कल रजिल्‍ट आएंगे. 

 

10:44 AM

UP By Election 2024 Live: नौ बजे से आने लगेंगे शुरुआती रुझान 

लखनऊ : यूपी की 9 सीटों गाजियाबाद, करहल, खैर, कुंदरकी, मझवां, मीरापुर, फूलपुर, सीसामाऊ और कटेहरी में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. 9 बजे से शुरुआती रुझान आने लगेंगे. 

 

10:42 AM

UP By Election 2024 Live: 90 में से 29 प्रत्‍याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज 

लखनऊ : यूपी उपचुनाव के उम्मीदवारों की ओर से घोषित आपराधिक मामले 90 में से 29 (32%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. जबकि 27% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 

 

10:40 AM

UP By Election 2024 Live: 90 प्रत्‍याशी की किस्‍मत का फैसला कल 

यूपी उपचुनाव में कुल 90 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला कल होगा. सुबह 9 बजे से रुझान आने लगेंगे. 

10:00 AM

UP By Election 2024 Live: गाजियाबाद सीट पर मतगणना 
गाजियाबाद उपचुनाव के लिए मतगणना गोविंदपुरम अनाज मंडी में 21 टेबल पर 25 चक्रों में मतगणना होगी. 20 नवंबर को 461644 मतदाताओं में से करीब 153727 मतदाताओं ने वोटिंग की थी. इसमें 88593 पुरुष और 65134 महिला मतदाता शामिल हैं. सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. यहां सबसे कम मतदान हुआ है. इसके अलावा फूलपुर, खैर, कुंदरकी और मझवां सीट पर भी कल ही मतगणना होगी. 

09:57 AM

UP By Election 2024 Live:  करहल पर दो बजे तक आ जाएंगे नतीजे 
मैनपुरी की करहल सीट पर वोटों की गिनती नवीन मंडी परिसर में होगी. वोटों की गिनती के लिए 14 टेबलें लगाई जाएंगी. 31 राउंड में वोट गिने जाएंगे. करीब दो बजे तक नतीजे घोषित हो सकते हैं. 20 नवंबर को 444 बूथों पर मतदान कराया गया था. मतगणना स्‍थल पर अर्ध सैनिक बल के अलावा स्‍थानीय पुलिस भी मौजूद रहेगी.  

09:53 AM

UP By Election 2024 Live: कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना 

लखनऊ : यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान के बाद काउंटिंग कल 23 नवंबर को होगी. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. 

09:40 AM
UP By-election LIVE: यूपी उपचुनाव की मतगणना कल शुरू होगी. 9 सीटों पर हुए मतदान के बाद 23 नवंबर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद सुबह 9 बजे से रुझान आने लगेंगे. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. पर्याप्‍त पुलिस बल भी तैनात रहेगी. 
09:38 AM
UP News LIVE:  सीएम योगी की 'विजय' साधना!
सिद्धपीठ में पहुंचे सीएम योगी 
मां पाटेश्वर देवी मंदिर में की पूजा 
नेपाल की सीमा पर है मंदिर 
09:05 AM
UP By-Polls Election 2024 Live Updates: मीरापुर चुनाव पर राकेश टिकैत का बयान
मीरापुर चुनाव पर राकेश टिकैत का बयान
20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुआ चुनाव जहां यूपी की राजनीतिक गलियारों में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही चुनाव के दौरान ककरौली क्षेत्र में हुए हंगामा के बाद जो वीडियो इंस्पेक्टर ककरौली राजीव शर्मा की वायरल हुई है जिसमे साहब ने महिलाओं पर पिस्टल तान रखी है वह इस समय यूपी की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बन गई है।
इसी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का भी एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं कि पुलिस अधिकारी को तो टारगेट किया जाता है पुलिस अधिकारी डीएम एसपी जो सरकार की पॉलिसी है उन पर काम कर रहे हैं इसी के चलते एक अधिकारी की बलि चढ़ा दी गई है लेकिन जो काम करना था वह काम कर दिया गया है
09:04 AM
UP By-election LIVE: मेनका गांधी की याचिका पर SC में आज सुनवाई 
सुल्तानपुर सांसद के निर्वाचन को दी चुनौती 
मेनका गांधी ने राम भुआल पर लगाए आरोप 
नामांकन में सही जानकारी नहीं देने का आरोप 
09:01 AM
UP By-Polls Election 2024 Live Updates: लखनऊ से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर 
उपचुनाव के बाद एक्शन में बीजेपी 
भीतरघातों पर एक्शन की तैयारी में पार्टी 
भीतर घातियों को चिन्हित करने का काम शुरू 
कुंदरकी, कटेहरी, फूलपुर में भीतर घात की सूचना 
08:59 AM
UP By-election LIVE: लखनऊ - उपचुनाव में चुनाव आयोग को मिलीं 314 शिकायतें बूथ कैपचरिंग, फर्जी मतदान की 314 शिकायतें मिलीं मीरापुर में 84, कुंदरकी में 76 शिकायतें प्राप्त हुईं करहल में 60 और गाजियाबाद में 2 शिकायतें मिलीं भाजपा-सपा ने मतदान को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं
08:58 AM
UP By-election LIVE: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मसले को लेकर SC में अहम सुनवाई होगी।
पिछली सुनवाई के दौरान SC ने कहा था कि NCR के अंतर्गत आने वाले सभी राज्य सख्ती से ग्रेप 4 पर अमल सुनिश्चित करें।
कोर्ट ने केंद्र और राज्यो से कहा था कि वो हलफनामा दाखिल कर बताए कि ग्रेप 4 की पाबंदी को लेकर उनकी ओर क्या कदम उठाए है।
कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से भी कहा था कि वो अपने स्तर पर ग्रेप 3 और ग्रेप 4 के तहत सख्त कदम उठाने पर विचार करें।
सब कुछ राज्य सरकार के भरोसे न छोड़े! कोर्ट ने कहा था कि एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्य दिन भर में पराली जलाने की घटनाओं को दर्ज करें।
उस पर एक्शन लेकर इसकी जानकारी कोर्ट के सामने रखें सुप्रीम कोर्ट ये साफ कर चुका है कि भले ही AQI 450 से नीचे आ जाए,
बिना कोर्ट की इजाज़त के ग्रेप 4 नहीं हटेगा।      
08:41 AM
UP News LIVE:  आज योगी कैबिनेट बैठक 4 बजे
लखनऊ : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की बड़ी बैठक 
जीरो पॉवर्टी यूपी अभियान को लेकर मुख्य सचिव की बैठक
प्रदेश भर के डीएम,कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे
प्रदेश में धान खरीद को लेकर भी समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव
हर घर नल योजना को लेकर भी मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा
लोकभवन सभागार में कल शाम 6 बजे मुख्य सचिव की वीसी.
08:40 AM
Ambedkar Nagar News: कटेहरी उपचुनाव में 20 नवंबर को 425 बूथों पर मतदान कराया गया। यहां कुल 4,01,165 मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग का मौका मिला था। इनमें से 56.9 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट किया। शांतिपूर्ण मतदान के बाद सभी ईवीएम को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया। उसकी कड़ी निगरानी अर्द्धसैनिक बल के जवान कर रहे हैं। सिविल पुलिसकर्मियों को भी बाहरी सुरक्षा में लगाया गया है.
 
अब सब की नजर 23 नवंबर को होने वाली मतों की गणना पर टिक गई है। यहां सुबह आठ बजे से 14 अलग-अलग टेबल पर मतों की गणना होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के जरिए जिन लोगों ने मतदान किया था, उनकी गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती का सिलसिला शुरू किया जाएगा। कुल 31 राउंड में मतों की गणना पूरी होगी और इसके बाद कटेहरी के नये विधायक की घोषणा कर दी जाएगी। परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है। जानकारों का कहना है कि सुबह 10 बजे के करीब तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कटेहरी की जनता ने किसके सिर पर ताज बांधा है।
08:23 AM
UP By-election LIVE: Ambedkar Nagar News: 31 राउंड में कल होगी कटेहरी उपचुनाव की मतगणना
राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मुख्य गेट पर एलईडी स्क्रीन पर स्ट्रांग रूम की निगरानी करते राजनीतिक दल
 
अंबेडकरनगर. 20 को मतदान के बाद अब 23 नवंबर को 31 राउंड की मतगणना होगी। इसके बाद कटेहरी को नया विधायक मिल जाएगा। मतों की गणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में 14 टेबल पर एक साथ शुरू होगी। प्रशासन व राजनीतिक दलों ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मतों की गणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच होगी.
08:16 AM
UP By-election LIVE: 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भीतरघात ने भाजपा की चिंता बढ़ाई 
मतदान के बाद भीतर घात  को लेकर मिले इनपुट ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है 
भाजपा ने भीतर घातीयों को  चिन्हित करने की काम शुरू कर दिया है
कुंदरकी कटेहरी और फूलपुर में भीतर घात की सबसे ज्यादा शिकायत  मिली है
 
07:52 AM
UP By-election LIVE:फूलपुर पर  43.43 प्रतिशत वोटिंग
फूलपुर में इस बार 43.43 प्रतिशत वोटिंग हुई. इससे पहले 2022 में यहां 60 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2017 में 58.8 प्रतिशत मतदान हुआ दोनों चुनाव मं बीजपी के खाते में यह सीट गई. इससे पहले 2012 में यहां 59.9 फीसदी वोट पड़े तब सपा की साइकिल दौड़ी थी.
07:52 AM
UP By-election LIVE:खैर सीट पर 46.43 प्रतिशत मतदान
खैर सीट बीजेपी की सेफ सीटों में गिनी जाती है. इस बार यहां 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ. जो 2022 के मुकाबले 14 फीसदी कम है. तब यहां 61.9 प्रतिशत मतदान हुआ था और बीजेपी का कमल खिला. 2017 में यहां बीजपी जीती. यहां 61.8 प्रतिशत वोट पड़े और 2012 में 59.2 प्रतिशत मतदान हुआ था. रालोद ने चुनाव जीता था.
07:47 AM
UP By-election LIVE:मीरापुर सीट पर  57.02 प्रतिशत मतदान
मीरापुर सीट पर इस बार 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पहले यहां 2022 में 68.7 प्रतिशत, 2017 में 69.5 प्रतिशत और 2012 में 61.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी
07:46 AM
UP By-election LIVE: कुंदरकी सीट पर मतदान
कुंदरकी सीट पर 2012, 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने वोटिंग की थी. तीनों बार यह सीट सपा के खाते में गई.  कटेहरी में इस बार 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ. कम वोटिंग ने राजनीतिक दलों के माथे पर सिकन डाल दी है. 2022 में यहां सपा के जियाउर्रहमान बर्क जीते थे.  इस बार बीजेपी ने रामवीर सिंह को उतारा. जबकि बाकी प्रमुख दलों ने मुस्लिम प्रत्याशी दिए. यहां कांटे की लड़ाई देखने को मिल सकती है.
07:32 AM
UP By-election LIVE:करहल सीट पर  53.92 फीसदी मतदान
करहल सीट पर इस बार 53.92 फीसदी मतदान हुआ. यह 2022 के मुकाबले करीब 12 फीसदी कम है. तब यहां अखिलेश यादव चुनावी मैदान में थे, यहां 66 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. इस सीट पर सपा से तेज प्रताप यादव और बीजेपी से अनुजेश यादव समेत 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट को सपा की सेफ सीटों में गिना जाता है. सीट पर सीधा मुकाबला सपा-बीजेपी में है. जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह 23 नवंबर को ही पता चल पाएगा.
07:08 AM
UP By-election LIVE:सीसामऊ उपचुनाव में 49.03 फीसदी वोटिंग 
सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में 49.03 फीसदी वोटिंग हुई. यहां 50 फीसदी के आसपास वोटिंग बीजेपी के लिए परेशानी का सबस बनी है. 2012 में यहां 51.95 फीसदी वोट पड़े. चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. ऐसा ही कुछ 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में हुआ जब यहां 56.65 और 56.85 फीसदी वोट पड़े. यहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जबकि सपा की साइकिल दौड़ी. 2007 में जब यहां 34.73 फीसदी वोटिंग हुई तो कांग्रेस जीती थी
07:01 AM
UP By-election LIVE:यूपी उपचुनाव में BJP के लिए खतरे की घंटी! फूलपुर-मीरापुर और खैर-गाजियाबाद में कम वोटिंग से धड़कनें बढ़ीं
UP Byelection 2024: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. मतदाताओं ने ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कैद कर दिया. कुंदरकी में सबसे ज्यादा 57.32 फीसदी वोट पड़े तो गाजियाबाद में सबसे कम 33.30 प्रतिशत वोटिंग हुई. ऐसे में सियासी गुणा-गणित लगना शुरू हो गया है कि कम या ज्यादा मतदान किस दल के लिए फायदेमंद और नुकसानदायक रहा.
07:01 AM
Lucknow news LIVE: 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 701 वन दरोगाओं का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम
22 नवंबर, पूर्वाह्न 11:00 बजे से
लोक भवन सभागार, लखनऊ

Trending news