UP Uttarakhand News 10 October 2024 News Highlights: मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है. सीएम योगी समेत राजनीतिक हस्तियों ने उनको श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी गोरखपुर में गुरुवार से शनिवार तक विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे. बुधवार रात जाने-माने भारतीय बिजनेस टाइकून रतन टाटा का निधन हो गया.
Trending Photos
UP Uttarakhand News 10 October 2024 News LIVE: मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दिग्गज हस्तियों ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी. शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है. सीएम योगी गोरखपुर में गुरुवार से शनिवार तक विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे. गोरक्षपीठ में गुरुवार को महानिशा पूजा होगी. शुक्रवार को कन्या पूजन करेंगे मुख्यमंत्री. बुधवार रात जाने-माने भारतीय बिजनेस टाइकून रतन टाटा (ratan tata death) का निधन हो गया.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
Varanasi Road Accident: मुख्यमंत्री जी ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री जी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश लखनऊ: 10 अक्टूबर, 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
UP Uttarakhand News LIVE: अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी
सहारनपुर: सहारनपुर के अंबाला रेल मंडल में सरसावा-अंबाला के बीच अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में एक यात्री घायल हो गया। अंबाला से पहुंची RPF ने यात्री को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। RPF पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घायल यात्री बिहार का रहने वाला है। उसके सिर पर माथे पर पत्थर लगा है। घटना के बाद ट्रेन को रोका गया। इसके बाद यात्री का रेस्क्यू किया गया.
UP Uttarakhand News LIVE: हमीरपुर में गैस सिलेंडर में लगी आग से 6 झुलसे
हमीरपुर में गैस सिलेंडर में आग लगने से 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को मेडिकल कालेज कानपुर किया गया रेफर, रेगुलेटर निकालते समय सिलेंडर की वाल पिन निकलने से हुआ हादसा, हादसे में एक साथ दस लोग आग से झुलसे, घटना में एक ही परिवार के दो सगे भाई भी आग में गंभीर रूप से झुलसे, माता रानी के भंडारा का प्रसाद बनाते समय हुआ हादसा, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 5 के बसंत नगर मोहल्ले की घटना।
UP Uttarakhand News LIVE: हाथरस भगदड़ केस में भोले बाबा से पूछताछ
लखनऊ में न्यायिक आयोग के सामने आज भोले बाबा पेश हुए. उनके साथ समर्थक भी लखनऊ पहुंचे हैं. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. हजरतगंज इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
Almora News: अल्मोड़ा में 6 साल की मासूम के साथ 13 साल के बच्चे पर रेप का आरोप
अल्मोड़ा में छह साल की मासूम बच्ची के साथ 13 साल के बच्चे पर रेप करने का आरोप लगा है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी गांव का ही रहने वाले 13 साल का किशोर है. पीड़िता को मेडिकल के लिए महिला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Jhansi News Live: झांसी पुलिस ने 25 हजार के इनामिया को भेजा जेल
झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी पेपर लीक के आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक साल से फरार चल रहे आशीष को पुलिस अपनी गिरफ्त में नहीं ले सकी थी. एसओजी टीम की मदद से नवाबाद थाना पुलिस ने आरोपी को झांसी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से आधार कार्ड और नगदी बरामद हुई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.
Mulayam Singh Yadav death anniversary: शिवपाल यादव ने दी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि
इटावा के सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत बड़ा भावुक का दिन है. नेताजी ने लोहिया के सिद्धांत को पूरे देश में फैलाया है. नेताजी ने सभी वर्गों के लिए काम किया, उसको भुलाया नहीं जा सकता है आज नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीट जीतेगी.
UP Uttarakhand news LIVE: मुजफ्फरनगर में विजिलेंस टीम की छापेमारी पर मचा हंगामा
भाकियू नेता ने विजिलेंस टीम को घेरा
टीम को सड़क पर लेकर बैठे किसान नेता
विजिलेंस टीम के विरोध में सड़क पर बैठे
UP Uttarakhand news LIVE: दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरे में कैद
लखीमपुर खीरी के शारदा नगर वन रेंज में बीते दो हफ्तों से दहशत का पर्याय बने तेंदुए को वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद कर लिया है. देर शाम गुलरीपुरवा गांव शारदा नगर थाना इलाके में लगाए गए पिंजरे में यह शातिर तेंदुआ फंस गया. फिलहाल, तेंदुए को शारदा वन रेंज स्थित कार्यालय परिसर में लाया गया है और चीफ वार्डन की सलाह के उपरांत उसे सुरक्षित जगह से छोड़ा जाएगा.
UP Uttarakhand news LIVE: मुजफ्फरनगर में तंत्र-मंत्र और तांत्रिक
मुजफ्फरनगर में तंत्र-मंत्र और तांत्रिक
कलेजे का टुकड़ा, 'सिर तन से जुदा'!
मुजफ्फरनगर के निर्मोही मां-बाप
जिन्न का साया, बच्ची को मार गिराया!#Crimenews #Blackmagic #Muzzaffarnagarnews @muzafarnagarpol @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/zlmg4tj45Z— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 10, 2024
UP Uttarakhand news LIVE: बरेली में कल्याणपुर ब्लास्ट में पुलिस का एक्शन
25-25 हजार के दो इनामी आरोपी अरेस्ट
धमाके के बाद अदनान-वाहिद दोनों थे फरार
2 अक्टूबर को पटाखा बनाते समय हुआ था ब्लास्ट
UP Uttarakhand news LIVE: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि
सैफई, इटावा: समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने अपने पिता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
UP Uttarakhand news LIVE: सड़क दुर्घटना में कार सवार चार की मौत
वाराणसी: सड़क दुर्घटना में कार सवार चार की मौत, पति,पत्नी,पत्नी की मां और एक महिला की मौत, कार का सड़क पर खड़े डंपर से टकराने के बाद हुआ दुर्घटना, विंध्याचल से दर्शन करने के बाद वाराणसी लौट रहा था परिवार, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा इलाके की घटना, मडुवाडीह के रहने वाले थे मृतक
UP Uttarakhand news LIVE: सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में किए दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर के मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया. मंदिर में आए हुए भक्तों का हाल-चाल जाना, छोटे बच्चों को चॉकलेट दिए और गौशाला में गायों को गुड़ भी खिलाया.
UP Uttarakhand news LIVE: रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि
अमरोहा में चित्रकार जुहेब ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कोयले से उनका चित्र बनाया.
UP Uttarakhand news LIVE: लखनऊ में अर्थ इंफ्रा पर EOW का शिकंजा
मोहनलालगंज में जमीन बिक्री पर लगी रोक
प्लॉटिंग कर लोगों को बेचने की तैयारी थी
बिक्री, ट्रांसफर पर रोक के लिए कहा था
UP Uttarakhand news LIVE: मथुरा के दुर्गा मंदिर पर 'महाभारत'
मथुरा के दुर्गा मंदिर पर 'महाभारत'
हिंदुओं ने लगाया बड़ा आरोप
मुगलों ने मंदिर तोड़कर मजार बनाई
दुर्गा मंदिर या दरगाह...सच कितना बड़ा?
ज़ी मीडिया की EXCLUSIVE पड़ताल#Durgamandir #Minarcontroversy @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/qloUsAb0ME— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 10, 2024
UP Uttarakhand news LIVE: गोंडा में आतिशबाजी पर बवाल
गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा बाजार में देर रात कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. यहां दुर्गा पूजा के दौरान जमकर ईंट पत्थर चले हैं. बताया जा रहा है कि देर रात मां दुर्गा की पट्टी हटाए जाने पर आतिशबाजी हो रही थी. जिससे नाराज होकर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने जमकर पथराव किया. इस पत्थर बाजी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने जैसे-तैसे लोगों को समझाया और मामला शांत कराया. फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
UP Uttarakhand news LIVE: लखीमपुर खीरी में सैर पर निकला बाघ
लखीमपुर खीरी जंगल से सटे और रिहाई से इलाकों में अक्सर बाघ और तेंदुए देखे जा रहे हैं. ताजा मामला संपूर्णानगर थाना इलाके का है. जहां जंगल से सटे किसान के फार्म हाउस के पास स्वच्छंद विचरण करता हुआ बाघ नजर आया. इतना ही नहीं कार सवार शख्स ने उसका वीडियो बनाया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बाघ झाड़ियां में आराम से बैठा था. उसके बाद धीरे-धीरे चहलकदमी करते हुए सड़क मार्ग पर आता है और उसके बाद दूसरी तरफ धान के खेत में चला जाता है. पूरे मामले की सूचना वन विभाग तक पहुंच गई है. वन विभाग मॉनिटरिंग में लग गया है.
UP Uttarakhand news LIVE: बागेश्वर में महिला पर ततैयों के झुंड ने किया हमला
खेत में काम कर रही महिला पर किया हमला
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत
UP Uttarakhand news LIVE: बलवंत हत्याकांड पर बड़ी खबर
बलवंत हत्याकांड पर बड़ी खबर
आज दोषियों को सजा सुनाएगा कोर्ट
पुलिस हिरासत में हुई थी बलवंत की मौत
तत्कालीन SOG प्रभारी जेल में हैं बंद#balwantmurdercase @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/1eGw4TOfrm— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 10, 2024
UP Uttarakhand news LIVE: सुल्तानपुर में युवक मर्डर से सनसनी
युवक मर्डर से सनसनी
खून से लथपथ मिली लाश
जान पर भारी ज़मीन की जंग
वर्चस्व की जंग में खूनी खेल#Crimenews #Sultanpurnews @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/3F9HI0OzvY— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 10, 2024
UP Uttarakhand news LIVE: हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता की हत्या की
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
UP News LIVE:जंगल में दिखा जंगली जानवर
ग्रामीण बता रहे भेड़िया
जांच के लिए नहीं पहुंचा वन विभाग
DFO पर फोन ना उठाने का आरोप
Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी ख़बर
3 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग
कार सर्विस सेंटर, जिम में लगी आग
टायर का शोरूम भी जलकर खाक
इंदिरा नहर के पास की घटना
Shardiya Navratri 2024: अष्टमी की तिथि के मान से लेकर विजयादशमी तक गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ स्वयं आराधना व आनुष्ठानिक कार्यक्रमों के लिए उपस्थित रहेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर गुरुवार (10 अक्टूबर) को नवरात्र की अष्टमी तिथि में विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन कर लोक मंगल की प्रार्थना करेंगे। गोरक्षपीठ में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को पूर्वाह्न 11 बजे से मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान के प्रतीक के रूप में कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.