लखनऊ: बंद घर में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने थमाया कोविड कंट्रोल रूम का नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand888145

लखनऊ: बंद घर में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने थमाया कोविड कंट्रोल रूम का नंबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई दिन से बुखार से जूझ रही बुजुर्ग महिला का शव घंटों तक पड़ा रहा. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इसमें ही उलझा रहा कि महिला का शव कौन उठाएगा.

फाइल फोटो.

लखनऊ: देश भीषण संक्रमण की चपेट में है और संकट का ये समय बेहद नाजुक है. महामारी से बचने-बचाने के इस दौर में ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जो संवेदनहीनता को बयां कर रही हैं. लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला कई दिन से बुखार से तड़प रही थी, उसे देखने वाला कोई नहीं था. एक किराएदार साथ में रहती थी, मगर वो भी वोट देखने लखीमपुर गई थी, जब वो लौटी तो बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा था. आरोप है कि पुलिस को खबर की तो पुलिस ने आकर उन्हें कोविड कंट्रोल रूम का नंबर थमा दिया. 

कई दिन से बुखार से पीड़ित थी बुजुर्ग
मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भरत नगर क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला घर में अकेले ही रहती थी और पिछले 10 दिन से बुखार से पीड़ित थी. बुजुर्ग महिला की किराएदार 18 अप्रैल को अपने परिवार के साथ वोट देने के लिए लखीमपुर गई थी और जब बुधवार सुबह वापस आई तो कमरे से दुर्गंध आ रही थी. महिला का दरवाजा खोला गया तो शव जमीन पर पड़ा हुआ था.

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पर संवेदनहीनता का आरोप
किराएदार ने डायल 112 पर पुलिस को कमरे में बुजुर्ग महिला का शव मिलने की सूचना दी. बताया जा रहा है कि सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची और बिना कोई कार्रवाई किए किरायेदार को कोविड कंट्रोल रूम का नंबर ये कहकर थमा दिया कि इस पर फोन करके बॉडी उठवा लो. किराएदार के मुताबिक कोविड कंट्रोल रूम पर काफी देर के बाद फोन लगा, जब बात हुई तो उन्होंने इसे पुलिस का मामला
बताया और फोन काट दिया

बाद में पुलिस ने ही उठाया शव
पुलिस घंटों तक स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का इंतजार करती रही, मगर जब कोई रिस्पॉस नहीं मिला तो पुलिस टीम ने ही शव को कमरे से बाहर निकलवाने का जिम्मा उठाया. घंटों बाद घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय केशव नगर चौकी के पुलिसकर्मियों ने कुछ समाजसेवियों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर आगे की कार्रवाई की.

WATCH LIVE TV

 

Trending news