अयोध्या के सरयू घाट पर अपार जन समूह द्वारा दिवंगत राजनेता कल्याण सिंह को उनके अस्थि कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने बताया आने वाले दिनों में प्रयागराज और हरिद्वार में भी बाबूजी का अस्थि कलश विसर्जन के लिए जाएगा, जहां गंगा में अस्थियों का विसर्जित किया जाएगा.
Trending Photos
शुभम पांडे/लखनऊ: अयोध्या में दिवंगत राजनेता और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का अस्थि कलश पहुंच गया है. अस्थि कलश को लेकर उनके बेटे राजवीर सिंह राजू और उनके पुत्र योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह सरयू घाट पहुंच रहे हैं. सरयू घाट में संत समाज, बीजेपी के कार्यकर्ताओं और अयोध्या की जनता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. उसके बाद अस्थि कलश को सरयू नदी में विधि विधान से विसर्जन किया जाएगा.
सरयू घाट पर अर्पित की जाएगी श्रद्धांजलि
अस्थि कलश के अयोध्या पहुंचने से पहले सरयू घाट के आरती घाट को अस्थि कलश के लिए व्यवस्थित किया गया है. राम की पैड़ी पर टेंट लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की व्यवस्था की गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल का कहना है की सरयू घाट पर अपार जन समूह द्वारा दिवंगत राजनेता कल्याण सिंह को उनके अस्थि कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
जय श्री राम की उद्घोष श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. आज अगर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो उसमें मुख्यमंत्री रहते कल्याण सिंह का सर्वोत्तम योगदान रहा है. अयोध्या हिंदू समाज और पूरा देश कल्याण सिंह के लिए कृतज्ञ है. इससे पहले कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने बताया आने वाले दिनों में प्रयागराज और हरिद्वार में भी बाबूजी का अस्थि कलश विसर्जन के लिए जाएगा, जहां गंगा में अस्थियों का विसर्जित किया जाएगा.
निकाली गई अस्थि कलश यात्रा
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की अस्थि कलश यात्रा का बुलंदशहर में सोमवार को स्याना नगर इलाके में पहुंचने पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. सैकड़ों वाहन और हजारों की भीड़ के साथ फूलों से सजे वाहन में रखे कल्याण सिंह के अस्थि कलश को नमन कर श्रद्धांजलि देने भारी भीड़ उमड़ी.
अस्थि कलश यात्रा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में होकर मंगलवार की देर रात नगर के जेपी घाट पर पहुंची. बुधवार सुबह मंत्रोच्चारण के साथ अस्थियों को सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गंगा में विसर्जित किया गया.
21 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का 21 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा नदी के तट पर किया गया.
कमाल के एक्सप्रेशन के साथ बच्चे ने गाया मोहम्मद रफी का 'बार बार दिन ये आए' गाना, लोग हुए कायल
WATCH LIVE TV