यूपी में निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी माध्यमिक स्कूलों में भी आज से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू. शिक्षकों को घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश
Trending Photos
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के माध्यमिक स्कूलों में भी बृहस्पतिवार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो रही है. शासन के निर्देशानुसार माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई 20 मई यानी आज से ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो रही हैं. Online पढ़ाई के शासन के आदेश बुधवार को जारी किए गए थे.
परिणाम घोषित होने के 8 महीने बाद भी नहीं हो रही नियुक्ति, अभ्यर्थी हाई कोर्ट में दायर करेंगे याचिका
निजी स्कूलों के साथ सरकारी माध्यमिक स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई
आज से निजी स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो रही है. माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी. शिक्षकों को घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान कोरोना महामारी के चलते 20 मई तक बंद किए गए थे जो अब खुलने जा रहे हैं.
सभी स्कूलों को किया गया था बंद
कोरोना के कहर के चलते शासन ने सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए थे. पिछले काफी दिनों से स्कूल बंद है और अध्यापक भी घरों पर है. ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो रही है. शासन के आदेश आ गए है कि आज से ऑनलाइन पढ़ाई शुरु कराई जाए. हालांकि, शैक्षणिक संस्थानों को अभी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की इजाजत नहीं है.
आज बोर्ड परीक्षाओं की डेट पर लग सकती है मुहर
इसी के साथ आज बोर्ड परीक्षाओं की तारीख पर आज मुहर लगने की संभावना है. प्रदेश के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के हालातों को देखते हुए एग्जाम डेट्स पर कोई फैसला ले सकते हैं. लगभग 56 लाख बोर्ड स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षाओं पर स्पष्टीकरण का इंतजार है. यूपी बोर्ड ने अभी तक परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित रखी हैं.
WATCH LIVE TV