सीमा हैदर के गांव में फौज ने डाला डेरा, भारत में शिकंजा कसते ही पाकिस्तान में मची खलबली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1786526

सीमा हैदर के गांव में फौज ने डाला डेरा, भारत में शिकंजा कसते ही पाकिस्तान में मची खलबली

Lucknow News: यूपी एटीएस (UP ATS) ने सोमवार और मंगलवार को सीमा हैदर (Seema Haider) उसके बच्चों और सचिन से पूछताछ की. इसके साथ ही पाकिस्तान में सीमा हैदर के खिलाफ जांच की जा रही है. सीमा के परिवार को मीडिया से दूर कर दिया गया है.

Seema Haider (File Photo)

विशाल सिंह/लखनऊ: भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला गरमाया हुआ है. बीते सोमवार और मंगलवार को सीमा हैदर से यूपी एटीएस (UP ATS) ने पूछताछ की. दोनों दिन यूपी एटीएक के एसपी रैंक के अधिकारी ने सीमा से सवाल-जवाब किए. अब सीमा हैदर की मुश्किलें पाकिस्तान में भी बढ़ गई हैं. पाकिस्तान में सीमा और उसके परिवार की जांच की जा रही है. पाकिस्तान में हो रही जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सीमा के परिवार वालों को भी मीडिया से दूर कर दिया गया है. फिलहाल, दोनों देशों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

सीमा के ससुर ने दर्ज कराई थी सीमा की गुमशुदगी
बताया जा रहा है इस बात की भी जांच की जा रही है कि सीमा के बच्चे सिंधी की बजाए हिंदी भाषा कैसे बोलते हैं. सीमा का कहना है कि उसकी शादी गुलाम हैदर के साथ जबरदस्ती की गई थी, लेकिन पाकिस्तान में हो रही जांच में ये बात सामने आ रही है ये सीमा ने गुलाम को फोन किया था. शादी से पहले सीमा के ससुर ने बीते 10 मई को बल देर कैंट में जैकब बाद पुलिस स्टेशन में सीमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी.

अब बांग्लादेश से आई सीमा भाभी, प्रेमी की सच्चाई जानकर पैरों तले खिसकी जमीन, जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बीते दो दिन यूपी एटीएस ने पुलिस उसके बच्चों, प्रेमी सचिन और नेत्रपाल से पूछताछ की. इसमें अधिकारियों ने सीमा से 14 सवाल किए गए, जिनके जवाब सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए. सीमा ने एटीएस से सवालों का रट्टू तोते की तरह जवाब दिया. सीमा ने बताया कि वह सचिन से हिंदुस्तान के कई लड़कों के संपर्क में भी थी. सीमा के जवाबों का अधिकारियों ने उसके बच्चों के जवाबों से भी मिलान किया. इस पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी. 

WATCH: यूपी ATS के ये 10 सवाल, खोल देंगे सीमा-सचिन की लव स्टोरी का सारा राज

 

Trending news