Sukhdev Singh Gogamedi Murder: कौन है रोहित गोदारा, जिसने ली करणी सेना अध्यक्ष के मर्डर की जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1995662

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: कौन है रोहित गोदारा, जिसने ली करणी सेना अध्यक्ष के मर्डर की जिम्मेदारी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर उनके घर में अचानक फायरिंग करके हत्या कर दी गई है. गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार  ने हत्याकांड़ की जिम्मेदारी ली है.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: कौन है रोहित गोदारा, जिसने ली करणी सेना अध्यक्ष के मर्डर की जिम्मेदारी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर उनके घर में अचानक फायरिंग करके हत्या कर दी गई है. बता दें कि हत्यारों ने लगभग 20 सेकेंड में 17 राउंड फायर किए है. अब इस मामले में खुलासा हुआ है, कि  गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार  ने हत्याकांड़ की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ट्वीट कर कहा- राम राम सभी भाईयों को. मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार। भाईय़ों आज जो यह सुखदेव सिंह गोगमेड़ी की हत्या हुई है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते है. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनको सहयोग करता था. उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अर्थी तैयार रखें. जल्दी ही उनके से भी मुलाकात होगी. जी यूपीयूके इस वायरल हो रहे ट्वीट की पुष्टी नहीं करता है. 

जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के पूरे राजपूत समाज में गुस्सा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्टीट कर कहा- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ. आपके बता दें कि रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है. गोदारा ने 19 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. रोहित गोदारा पर नोखा के एक को धमकाने का मामला दर्ज हुआ था.  

यह भी पढ़े- Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी

Watch: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को घर में घुसकर गोलियों से भूना, CCTV में दिखा 20 सेकेंड में चलाईं 17 गोलियां

Trending news