Football Stadiums In UP: यूपी में बनेंगे 1 हजार से अधिक फुटबॉल स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2412071

Football Stadiums In UP: यूपी में बनेंगे 1 हजार से अधिक फुटबॉल स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच होने वाले फेमस फुटबॉल से पहले राज्य के खिलाड़ियों को नई सौगात दी है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Football Stadiums: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच होने वाले फेमस फुटबॉल से पहले राज्य के खिलाड़ियों को नई सौगात दी है. इसी के तहत प्रदेश में 57 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बनाया जा रहा है. इसके अलावा 825 विकासखंडों  में एक-एक मिनी स्टेडियम और सभी 75 जनपदों में एक-एक स्टेडियम बनाने का काम प्रगति पर चल रहा है. भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार प्रदेश में एक हजार फुटबॉल के खेल के मैदान भी विकसित किए जाएंगे. 

खिलाड़ियों को मिल रही हैं सरकारी नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि फुटबॉल संघ ने सभी जनपद और 18 मंडल में एक-एक स्टेडियम फुटबॉल के लिए समर्पित करने की अपेक्षा की है. हम उन्हें बता दें कि सरकार भी यह चाहती है ताकि खेल और खेलकूद की गतिविधियां आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि हमेशा खेल जगत में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और हॉकी के मशहूर खिलाड़ी केडी सिंह बाबू उत्तर प्रदेश की ही माटी के सपूत थे. इस स्टेडियम का नाम भी केडी सिंह बाबू के नाम पर ही रखा गया है. यही नहीं उत्तर प्रदेश ने फुटबॉल की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड, वर्ल्ड चैंपियनशिप आदि में पदक जीतने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के माध्यम से अलग-अलग सेवा में सरकारी नौकरी दे चुकी है.

सीधे डीएसपी पद पर होगी तैनाती
सीएम योगी ने कहा कि पेरिस के ओलंपिक में उत्तर प्रदेश के भारतीय हॉकी टीम के दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसमें एक भारतीय हॉकी टीम के सदस्य हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय को पिछले वर्ष ही यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर तैनाती दे चुके हैं. वहीं अब हॉकी खिलाड़ी राज कुमार पाल को भी यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर सीधी तैनाती देने जा रहे हैं. ठीक इसी तरह राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से पूरी सहयोग दिया जा रहा है. इस अवसर पर मंत्री गिरीश यादव, भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारतीय के अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा, यूपी खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें - सहारनपुर का लाल करेगा भारत की अगुवाई, भारत की U-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बना

यह भी पढ़ें - मेरठ की प्रीति ने पैरालंपिक में रचा इतिहास, एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट मेडल जीतने वाली पहली भारतीय

Trending news