UP News: यूपी में ऊंचे दामों पर होगी मोटे अनाजों की खरीद, किसान फटाफट निपटा लें ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2432772

UP News: यूपी में ऊंचे दामों पर होगी मोटे अनाजों की खरीद, किसान फटाफट निपटा लें ये काम

UP Crops Updates: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए एक ऐलान किया है. फैसले में सरकार ने इस साल होने वाली अनाज और बाकी अन्न की खरीद की तारीख बता दी है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

UP Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए एक ऐलान किया है. फैसले में सरकार ने साल 2024-25 के लिए मोटे अनाज और श्री अन्न की खरीद शुरू होने की तारीख बता दी है. राज्य में पहली अक्टूबर से 'मोटे अनाज' की खरीद शुरू होगी. यह खरीद 31 दिसंबर तक की जाएगी. इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित समय सुबह 9 से शाम पांच बजे तक होगी. फिलहाल पूरे राज्य में किसानों का पंजीकरण और नवीनीकरण किया जा रहा है. खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक इसके लिए किसानों को fcs.up.gov.in या ऐप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण/नवीनीकरण कराना अनिवार्य है. ज्ञात हो कि खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी.

किसानों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर
किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए पूर्व में जारी टोल फ्री नंबर 18001800150 से मदद ले सकते हैं. इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं. किसानों को जिस बैंक खाते में भुगतान होगा. उसका आधार से जुड़ा होना आवश्यक है. भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा. वहीं बिचौलियों को रोकने व पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप  (इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए ही होगी.

सरकार ने बढ़ाया है न्यूनतम समर्थन मूल्य 
श्रीअन्न को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है. मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का 2625 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाइब्रिड) का 3371 व ज्वार (मालवांडी) का 3421 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. 

इन जिलों में होगी मक्का खरीद  
बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, इटावा, बहराइच, बलिया, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र व ललितपुर में मक्का की खरीद की जाएगी.  

बाजरा खरीद वाले जनपद निर्धारित 
बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मीरजापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, फतेहपुर  में बाजरे की खरीद की जाएगी. 

इन जिलों में होगी ज्वार की खरीद 
तो वहीं बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मिर्जापुर व जालौन में ज्वार की खरीद होगी.

यह भी पढ़ें - वाराणसी-आजमगढ़ से मुरादाबाद तक पीसीएस अफसरों के तबादले, 24 घंटे में फिर ट्रांसफर

यह भी पढ़ें - लखनऊ में बारावफात से विजयादशमी तक दो महीने रहेगा कड़ा पहरा, भीड़ जुटाई तो होगी जेल

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news