UP Weather: हड्डी गलाने वाली ठंड से फिलहाल राहत नहीं और दृश्यता भी हुई शून्य, यूपी के इन शहरों में ऑरेज व यलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2036719

UP Weather: हड्डी गलाने वाली ठंड से फिलहाल राहत नहीं और दृश्यता भी हुई शून्य, यूपी के इन शहरों में ऑरेज व यलो अलर्ट

UP Weather News: शनिवार को यूपी के लखनऊ, कानपुर, बस्ती व मेरठ में बहुत अधिक ठंड पड़ी. वहीं,  पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है.

weather update (फाइल फोटो)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब लोगों को गलन भरी ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. शाम छह बजे से सुबह के आठ बजे तक यात्रा करने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, मौसम विभाग की ओर से कोहरे से राहत मिलने से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया गया है. 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने का अनुमान है जिससे शीतलहर से सर्दी बढ़ सकती है. 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है. वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार की माने तो  घने कोहरे के कारण कानपुर, गोरखपुर, इलाकों में दृश्यता शून्य रही,
 
वहीं अलग अलग इलाकों की बात करें तो लोगों की परेशानी कोहरे ने बढ़ाई है
मुजफ्फरनगर में दृश्यता 10 मीटरॉ
कुशीनगर में दृश्यता 150 मीटर
बनारस में दृश्यता 100 मीटर
आगरा में दृश्यता 40 मीटर रही.
लखनऊ में दृश्यता 200 मीटर रिकॉर्ड हुई. 
 
लखनऊ में तीन साल बाद ऐसी ठंड
लखनऊ में 13.9 अधिकतम तापमान रहा और साल 2019 में 30 दिसंबर को यहां तापमान 11.6 रिकॉर्ड हुआ था. यानी तीन साल बाद यहां पर अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रहा. 18.6 डिग्री-2020 में, 17 डिग्री- 2021 में, 17.01 डिग्री सेल्सियस- 2022 में रिकॉर्ड हुआ था. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि फिलहाल ठंड ऐसी ही बनी रहेगी. मेरठ मुजफ्फरनगर में 13.1 से 13. 6 अधिकतम तापमान जा पहुंचा. 
 
शनिवार को पूरा प्रदेश गलन व सर्दी से दो चार होता रहा. दोपहर बीतने पर कुछ जगहों पर हल्की धूप निकली, हालांकि गलन बरकरार ही रही. शाम ढलते ही ठंडी हवा चली और कई कई जिले में बहुत ज्यादा कोहरा पड़ा. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पारा तो राहत देगा पर कोहरा फिलहाल छाया रहेगा. 1 से 2 जनवरी को यूपी के बुंदेलखंड इलाके में बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं. 
 
इन इलाकों में ऑरेज अलर्ट  
इन इलाकों में घना कोहरा होने की पूरी संभावना है.
लखीमपुर खीरी, सीतापुर
हरदोई, सहारनपुर
शामली, मुजफ्फरनगर
बागपत, हापुड़, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर
बरेली, शाहजहांपुर, संभल
बदायूं और आसपास के इलाके. 
 
इन जिलों में येलो अलर्ट
ये वो इलाके हैं जहां पर कोहरा होने की पूरी संभावना है.
प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी
जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़
मऊ, बलिया, देवरिया,गोरखपुर
संत कबीर नगर, बस्ती,कुशीनगर
महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा
बलरामपुर,श्रावस्ती, बहराइच
फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर
उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली
अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या
अंबेडनगर,गाजियाबाद, गौतमबुद्द नगर
बुलंदशहर, अलीगंढ़, कासगंज
पीलीभीत और पास के इलाके

Trending news