Trending Photos
लखनऊ: पूरे देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश में संक्रमण की स्पीड कुछ कम होती दिख रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 29,824 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा बीते दिनों की तुलना में कम है. 24 अप्रैल को एक दिन में सामने आने वाले केसेज़ की संख्या 38,055 थी. ऐसे में देखा जाए, तो पिछले चार दिन में रोज निकलने वाले मामलों में करीब 10 हजार की कमी आई है.
क्या कहता है आंकड़ा (UP Corona Update)
सवास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में यूपी में 266 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केस 300041 हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में कोरोना के कुल 3759 मामले सामने आये. 13 लोगों की मौत हुई है. प्रयागराज में 1261 नए केस, वाराणसी में 1909, कानपुर नगर में 1650 नए संक्रमित मरीज मिले है.
यहां देखें जिलेवार आंकड़ा
इतने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 35,903 लोग ठीक हुए हैं. कल प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक 99,75,626 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जबकि 21,13,088 लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.
आज से वैक्सीनेशन के नए चरण के लिए रजिस्ट्रेशन
बता दें कि देशभर में 1 मई से कोरोना टीकाकरण का नया चरण शुरू हो जाएगा. जिसमें 18 साल से ऊपर का व्यक्ति भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेगा. इसको लेकर आज यानी बुधावार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि योगी सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया है.
WATCH LIVE TV