UP Income Tax Transfers: यूपी में 86 इनकम टैक्स अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, कानपुर-लखनऊ से इलाहाबाद तक खलबली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2406889

UP Income Tax Transfers: यूपी में 86 इनकम टैक्स अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, कानपुर-लखनऊ से इलाहाबाद तक खलबली

UP Income Tax officers Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आयकर विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें कानपुर, लखनऊ से प्रयागराज जैसे तमाम जिलों के इनकम टैक्स अफसर शामिल हैं. 

Income Tax officers Transfer

UP Income Tax officers Transfer: लखनऊ/तुषार श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स विभाग में तबादले किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 86 सीनियर IRS अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है. अजय शर्मा कानपुर इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रिंसिपल डायरेक्टर बनाए गए हैं. दीपिका मित्तल लखनऊ में सेंट्रल सर्किल की हेड बनाई गई हैं. शिवानी सिंह कानपुर में प्रिंसिपल कमिश्नर रेंज 1 बनाई गई हैं. मानस मेहरोत्रा इलाहाबाद में प्रिंसिपल कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं, तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है

fallback

Income Tax Transfers

fallback

Uttar Pradesh Income Tax Transfers List

 

 

Trending news