UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश  में बुधवार को फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. योगी सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. दो जिलों के कप्तान बदले गए हैं. संतोष मिश्र को कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया. धवल जायसवाल को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बने.उदय शंकर सिंह पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ. शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक अभी सूचना मुख्यालय लखनऊ. श्रद्धा नरेंद्र पांडे क्वेश्चन्नायक 38वीं पीएसी अलीगढ़. विवेक चंद यादव DCP प्रयागराज बनाया गया. अजय कुमार को 32 वी वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया.


11 एडिशनल एसपी भी बदले 
यूपी में 11 एडिशनल SP का तबादला हुआ है. अजय कुमार थर्ड को अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज बनाया गया. अशोक कुमार सिंह सेकंड अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ. बलरामचरी दुबे अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अयोध्या. अलका धर्मराज अपर पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस मेरठ. दिनेश यादव अप सी नायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद बनाया गया.


यह भी पढे़ं - उन्नाव, बाराबंकी जैसे पांच पिछड़े जिलों की आज से बदल जाएगी तकदीर, लखनऊ-SCR को मिलेगी मंजूरी




इससे पहले 13 जुलाई को भी 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. डाo दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया. राजेश कुमार सिंह डीसीपी कानपुर, श्याम नारायण सिंह एसपी एटा, गौरव बंसवाल डीसीपी वाराणसी, अभिषेक एसपी बिजनौर, नीरज कुमार जादौन एसपी हरदोई इराज राजा एसपी गाज़ीपुर, रामसेवक गौतम एसपी शामली, केशव चंद्र गोस्वामी एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, ओमवीर सिंह डीसीपी लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई. 


यह भी पढे़ं -  UP Monsoon Session 3rd day LIVE: मानसून सत्र का तीसरा दिन, आज सदन में सीएम योगी पेश करेंगे विधेयक