Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Died: लेबनान की राजधानी बेयरूत में इजरायली हमले में मारे गए आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्‍लाह के विरोध में लखनऊ में आधी रात दुकानें बंद कर दी गईं. शिया समुदाय के लोग सड़कों पर उतकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने नसरल्‍लाह की मौत के विरोध में तीन दिनों तक दुकानें बंद कर शोक मनाने का ऐलान किया है. वहीं, सुल्‍तानपुर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधी रात सड़क पर उतरे हजारों शिया समुदाय के लोग 
आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह का प्रमुख नसरल्‍लाह की मौत के विरोध में लखनऊ के इमामबाड़ा पर हजारों मुसलमान एकत्रित हो गए. इस दौरान लखनऊ में इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इतना ही नहीं नसरल्‍लाह की मौत के विरोध में लखनऊ में विशेष समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर काला झंडा भी लगाया. इसके अलावा विरोध स्‍वरूप तीन दिनों तक दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. इस दौरान तीन दिनों तक शोक भी मनाया जाएगा. 


कैंडल मार्च निकाल कर लगाए नारे 
शिया मुसलमानों ने छोटे इमामबाड़ा से लेकर बड़ा इमामबाड़ा तक कैंडल मार्च भी निकाला. इस दौरान लोगों के हाथों में नसरल्‍लाह की तस्‍वीर लेकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इजरायली प्रधानमंत्री का पोस्‍टर भी जलाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नसरल्‍लाह की मौत पर अफसोस जताया. शिया समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके लिए ब्‍लैक डे है. वह नसरल्‍लाह को श्रद्धांजलि देते हैं. शिया समुदाय के लोगों का कहना है कि नसरल्‍लाह मजबूत लीडर और शिया कौम के मार्गदर्शक थे.  


सुल्‍तानपुर में भी विरोध प्रदर्शन 
वहीं, सुल्‍तानपुर में भी नसरल्‍लाह की मौत पर विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई. यहां बड़ी संख्‍या में लोग प्रदर्शन करते हुए नसरल्‍लाह जिंदाबाद और आग लगा दो, अमेरिका को आग लगा दो के नारे लगाए. अल्‍पसंख्‍यक अधिवक्‍ता कल्‍याण ट्रस्‍ट के एमएच खान ने बताया कि जुल्‍म के खिलाफ ये एहतेजाज हो रहा है. इजरायल और अमेरिका लोगों को बर्बाद कर रहा है. 


 



उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 



यह भी पढ़ें : Video: नसरुल्लाह की मौत पर लखनऊ में विरोध, आधी रात दुकानें बंद कर सड़क पर उतरा हुजूम   


यह भी पढ़ें : मायावती के करीबी सतीश मिश्रा पर कार्रवाई की लटकी तलवार, जज के खिलाफ बार काउंसिल ने खोला मोर्चा