मायावती के करीबी सतीश मिश्रा पर कार्रवाई की लटकी तलवार, जज के खिलाफ बार काउंसिल ने खोला मोर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2452501

मायावती के करीबी सतीश मिश्रा पर कार्रवाई की लटकी तलवार, जज के खिलाफ बार काउंसिल ने खोला मोर्चा

UP News: पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में नगर निगम के एक टेडर को लेकर सुनवाई हो रही थी. कोर्ट का कहना है कि मना करने के बाद भी सतीश चंद्र मिश्रा बहस करते रहे. 

BSP supremo Mayawati and Satish Chandra Mishra

UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी सतीश चंद्र मिश्रा के खिलाफ अवमानना का केस चलाया जा सकता है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बसपा पूर्व सांसद व वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता सतीश चंद्र मिश्रा के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही के लिए मुख्‍य न्‍यायमूर्ति को संदर्भित किया है. कोर्ट ने कहा कि वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता सतीश चंद्र मिश्रा का आचरण, अदालत की गरिमा को गिराने वाला है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, 27 सितंबर को नगर निगम लखनऊ के एक टेंडर को लेकर सुनवाई हो रही थी. याची की ओर से वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता सतीश चंद्र मिश्रा बहस कर रहे थे. कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद अगली तारीख 30 सितंबर दे दी. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि इस दौरान यदि नगर निगम लेटर ऑफ इंटेट जारी करता है तो वह न्‍यायालय के अग्रिम आदेशों के अधीन रहेगा. इस पर सतीश चंद्र मिश्रा ने दलील दी कि नगर निगम उसी दिन लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने जा रहा है, लिहाजा कोर्ट को अंतरिम आदेश जारी करना चाहिए. 

सतीश चंद्र मिश्रा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही 
इस पर कोर्ट ने बिना नगर निगम का रिकॉर्ड देखे ऐसे आदेश देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि मना करने के बाद भी सतीश चंद्र मिश्रा बहस करते रहे. इसके बाद हाईकोर्ट ने सतीश चंद्र मिश्रा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही के लिए मुख्‍य न्‍यायधीश को संदर्भित किया है. वहीं, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन ने सतीश चंद्र मिश्रा समेत अन्‍य अध‍िवक्‍ताओं के साथ आए दिन दुर्व्‍यवहार का आरोप लगाया है.  

यूपी बार कौंसिल ने लिया ये फैसला  
यूपी बार कौंसिल ने रविवार को एक बैठक की. इसमें सर्वसम्मति से सतीश चंद्र मिश्रा के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मांग की है कि जस्टिस संगीता चंद्रा का दूसरे राज्य में स्थानांतरण किया जाए, जब तक स्थानांतरण नहीं होता तब तक उन्हें किसी प्रकार का न्यायिक कार्य न दिया जाए. 

 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें : UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव में सपा से ये उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव! अखिलेश यादव ने दे दिया इशारा

यह भी पढ़ें :  सीएम योगी आज फ‍िर हरियाणा में भरेंगे हुंकार, ताबड़तोड़ चार रैलियों से चुनावी प्रचार को देंगे धार

Trending news