UP News: कर्मचारियों के कामकाज की पूरी कुंडली जान सकेगी जनता, प्रमोशन से सस्पेंशन तक ऑनलाइन होगा पूरा ब्योरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1465988

UP News: कर्मचारियों के कामकाज की पूरी कुंडली जान सकेगी जनता, प्रमोशन से सस्पेंशन तक ऑनलाइन होगा पूरा ब्योरा

UP News: यूपी सरकार ने एक नए सिस्टम पर काम करना शुरू किया है. जिसके तहत सरकारी कर्मी पर दर्ज शिकायतें, गोपनीय वार्षिक प्रविष्टि, दंड के आदेश, कोर्ट केस, विभागीय कार्यवाही और परिवाद आदि की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

मयूर शुक्ला/लखनऊ: अब योगी सरकार के सभी कर्मचारियों का पूरा चिट्ठा जनता भी जानेगी. अफसरों और कर्मचारियों के कार्य व्यवहार का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन रहेगा. अब राज्य कर्मचारी अपने 'राज' छिपाकर नौकरी नहीं कर पाएंगे. इसके लिए राज्यकर मुख्यालय में तैयार किए गए 'इम्प्लाई इंफारमेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम' (ईआईएमएस) पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज शिकायतें, गोपनीय वार्षिक प्रविष्टि दंड के आदेश, कोर्ट केस, विभागीय कार्यवाही और परिवाद आदि का पूरा ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा. इस नए सिस्टम पर काम शुरू हो गया है. 

दरअसल, अभी तक अधिकारी और कर्मचारी खुद पर दर्ज मुकदमे और मिले दंड को छिपाकर नौकरी कर रहे हैं. ईआईएमएस आने के बाद उन्हें अपनी सेवा से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स इस पर अपलोड करने होंगे. हालांकि, यह भी व्यवस्था दी गई है कि यदि किसी भी अपलोड विवरण में त्रुटि है तो कार्मिक उसे संशोधित कर सकेंगे. इसका सत्यापन आहरण एवं वितरण अधिकारी के स्तर से किया जाएगा. यहीं पर उसे अभिलेख संशोधन से संबंधित प्रमाण की प्रति भी जमा करनी होगी, ताकि इसका सत्यापन किया जा सके.

यह भी पढ़ें- UP Bridges : ट्रैफिक जाम जाओ भूल, यूपी में बनेंगे 546 पुल, जानें आपके शहर में कितने

जन्मतिथि व गृह जिले में कर सकेंगे संशोधन
नई व्यवस्था में कार्मिकों को जन्मतिथि व गृह जिले में संशोधन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रार्थनापत्र के साथ प्रमाणित अभिलेखों की प्रति मुख्यालय के स्थापना राजपत्रित अनुभाग में जमा करनी होगी. पहले यह मैनुअल होता था. ऑनलाइन व्यवस्था में जन्मतिथि और गृह जिले में बार-बार संशोधन नहीं हो सकेगा. 

WATCH: एक दिसंबर से हुए 10 बड़े बदलाव, जानें आप पर कितना असर

यह भी पढ़ें- नहीं चलेगी लेटलतीफी,यूपी के स्कूली शिक्षकों को दिन में 2 बार भेजनी होगी ग्रुप सेल्फी

Trending news