UP Uttarakhand Weather Update: यूपी में आज से दो दिन बरस सकते हैं बादल, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1915817

UP Uttarakhand Weather Update: यूपी में आज से दो दिन बरस सकते हैं बादल, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली का अलर्ट जारी

UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार बागपत, बिजनौर समेत कई और जिलें गरज-चमक के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

Weather In Uttarakhand

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. दरअसल, मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि यूपी में रविवार से मंगलवार के बीच अलग अलग अंचलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज चमक भी देखने को मिल सकता है. कहीं-कहीं झंझावात के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कई जिलों में  बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. ये जिले हैं- 
बागपत, बिजनौर
मेरठ, मुरादाबाद
मुजफ्फरनगर, रामपुर
सहारनपुर, शामली
आसपास के इलाके

इसके साथ ही कई और जिले हैं जहां के लिए विभाग की ओर से आशंका जाताई गई है कि गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. ये जिले हैं- 
आगरा, अलीगढ़
अमरोहा, बदायूं
बागपत, बहराइच
बाराबंकी, बरेली
बिजनौर, बुलंदशहर
एटा, फिरोजाबाद
गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद
हापुड़, हरदोई
हाथरस, कन्नौज
कासगंज, लखीमपुर खीरी
मैनपुरी, मथुरा
मेरठ, मुरादाबाद
मुजफ्फरनगर, पीलीभीत
आसपास के इलाकों में 

मौसम अलर्ट
वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 15 से लेकर 17 अक्टूबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी होगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में बारिश होने के आसार जाताए गए हैं. 

बारिश के कारण प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह का आनुमान है कि 18 अक्टूबर के बाद सामान्य से 2 से 5 डिग्री तक कम तापमान होगा. हालांकि देखा जाए तो मौसम तेजी से बदल रहा है. यूपी और उत्तर प्रदेश का हाल कुछ ऐसा है जैसे बस ठड दस्तक देने ही वाली है. 

और पढ़ें- Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना, जानें किन अचूक, महाउपायों को करने मिलेगा लाभ 

और पढ़ें- Shardiya Navratri Day 1: नवरात्रि के पहले दिन इस विधि से करें मां शैलपुत्री की पूजा, कलश स्थापना का जानें शुभ मुहूर्त

माफिया अतीक के बेटों को जान का खतरा! 'पेशी के दौरान हो सकता है हमला', दाखिल हुई याचिका

Trending news