UP Weather Today: यूपी में चमड़ी जला देने वाली गर्मी बरकरार, कानपुर से खीरी तक रिकॉर्ड तोड़ पारा, 29 शहरों में लू का रेड अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2258119

UP Weather Today: यूपी में चमड़ी जला देने वाली गर्मी बरकरार, कानपुर से खीरी तक रिकॉर्ड तोड़ पारा, 29 शहरों में लू का रेड अलर्ट

Weather of UP: बुधवार यानी आज प्रदेश के पश्चिमी इलाके में शुष्क मौसम रह सकता है. इसके अलावा यूपी के कई जिलों में लू का प्रकोप (Heat Wave Alert in UP) भी झेलना पड़ सकता है.

weather update (फाइल फोटो)

Heatwave Alert in Uttar Pradesh लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चमड़ी जला देने वाली गर्मी पड़ रही है. प्रचंड गर्मी से शहरों के साथ ही गांवों के जनजीवन खासा प्रभावित हो रहे हैं. मथुरा, हाथरस, आगरा और पास के इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है. आगरा और मथुरा में में ऊष्ण रात्रि होने का भी पूर्वानुमान है. इन सभी जिलों में लू के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेशभर में सूरज की ताप ने कानपुर से लेकर मैनपुरी इटावा तक रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और लू का सिलसिला जारी रखा है.  हालांकि, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रह सकता है. आने वाले दिनों के लिए लू का अलर्ट भी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 मई को पश्चिमी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार है और तेज हवा भी बह सकती है. 

बुधवार को जिन जगहों पर लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया वो जिले हैं- 
मथुरा, अलीगढ़, हाथरस
आगरा, फिरोजाबाद, जालौन
झांसी, ललितपुर, बांदा
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज
फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर
फर्रुखाबाद, कानपुर देहात
कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद
हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर
एटा, मैनपुरी, इटावा
औरैया, हमीरपुर, महोबा 

कानपुर देहात, कानपुर नगर से लेकर अलीगढ़ और पास के इलाकों में रात के वक्त भी तेज गर्मी पड़ सकती है. संतरविदास नगर, गाजीपुर, कन्नौज से लेकर मेरठ, कासगंज, बदायूं, महोबा और पास के इलाकों में लू चलने की संभावना भी जताई गई है. 
इन शहरों में सर्वाधिक गर्म रात का अलर्ट 
कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद और आसपास

ये रहे ज्यादा तापमान वाले शहर
झांसी में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा है.
उरई में पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा है.
आगरा में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा है.
 फतेहपुर में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा है.
फतेहगढ़ में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा है.

वज्रपात व तेज हवा चलने के आसार
वहीं पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती है. हालांकि इस क्षेत्र में भी तेज हवा चलने के आसार हैं. जिन इलाकों में  वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की आशंका है वो जिले हैं- 
आजमगढ़, मऊ, बलिया
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर
बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज
सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर
श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या
अंबेडकरनगर और आसपास के इलाके

Trending news