UP Weather update: अक्टूबर का महीना बिना ठंड की शुरुआत के ही गुजर गया. नवंबर में हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है. यूपी में अब नवंबर महीने को लेकर भी मौसम विभाग ने ठंड कम रहने का अनुमान जताया है.
Trending Photos
UP Weather Today, लखनऊ: यूपी में अब धीरे-धीरे मौसम ठंडा होता जा रहा है. यूपी में कोहरे की एंट्री हो चुकी है. कोहरे के आने के साथ ही यूपी में सर्दी आने में भी अब चंद दिन बाकी है. सुबह-शाम तापमान में हल्की हिरावट जरूर देखी गई है, लेकिन दोपहर में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे है. यूपी में अब नवंबर महीने को लेकर भी मौसम विभाग ने ठंड कम रहने का अनुमान जताया है. पूरे नवंबर राज्य में अधिकतम तापमान कहीं सामान्य तो कहीं सामान्य से अधिक बना रहेगा. छठ का महापर्व शुरू हो चुका है. जानते हैं कि आज मौसम कैसा रहेगा.
आज, 6 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 6 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. लेकिन सुबह के समय पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर धुंध छाए रहने का अनुमान है. पूर्वी यूपी में छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है. आज सुबह धुंध छाई रही लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. 6 नवंबर से 11 नवंबर की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 तो वहीं न्यूनतम पारा 16 डिग्री तक जा सकता है. दिल्ली में ठंड के इंतजार के बीच जहरीली हवा टेंशन दे रही है. एक्यूआई 400 के करीब जा रहा है. न्यूनतम पारा 17.6 तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री पर रह सकता है.
छठ पर यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
छठ महापर्व के दौरान दिल्ली, यूपी और बिहार में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. हालांकि, दिल्ली, यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में धुंध और हल्के बादल रहने की संभावना है. मौसम विभाग 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच ठंड की दस्तक देने के संकेत दे रहा है.
यूपी में आज पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है. सुबह के समय धुंध छाने के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा होने की भी संभावना है. प्रदेश में भी नवंबर माह शुरू होते ही धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो गई है. कई क्षेत्रों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री के नीचे आने लगा है.
MEDIA FORECAST 05.11.2024 pic.twitter.com/qmlNpAtxge
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) November 5, 2024
नवंबर, कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर माह के दौरान औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. नवंबर में भी तटस्थ नीनो की परिस्थितियों के जारी रहने के आसार हैं. नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी से प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर सामान्य से कम या बारिश न होने के आसार हैं.
कहां कितना तापमान? शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 17 32
लखनऊ 20 32
नोएडा 17 32
गाजियाबाद 19 31
अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस कानपुर में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट