UP Weather Update: यूपी वालों को महानवमी पर हल्की ठंड का तोहफा, दशहरा वाले दिन रावण दहन पर खलल डालेगी बारिश?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2467967

UP Weather Update: यूपी वालों को महानवमी पर हल्की ठंड का तोहफा, दशहरा वाले दिन रावण दहन पर खलल डालेगी बारिश?

UP Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने वाली है.  जून-जुलाई जैसी गर्मी नहीं पड़ने वाली है.  नवंबर की शुरुआत से सुबह और रात के समय में हल्की ठंड महसूस होने लगेगी.

 

UP Weather Update

UP Weather Today, लखनऊ: यूपी के ज्यादातर इलाकों से मानसून की विदाई हो गई है और शुक्रवार सुबह की शुरुआत ठंडक के साथ हुई. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. जिसके चलते दिन गर्म और रातें ठंडी होने लगी है.कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी बारिश के बाद मौसम सुहाना हो जा रहा था. उत्तर प्रदेश के लोग सूबे में बारिश की स्थिति को लेकर इन दिनों असमंजस में हैं. लोगों के मन में सवाल है कि 12 अक्टूबर को दशहरा वाले दिन यूपी में बारिश होगी या नहीं. आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने आगामी दिनों के मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. जानते हैं..

यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में तापमान धीरे-धीरे गिरने लगेगा और रात के समय ठंडक बढ़ने लगेगी. यानी नवंबर की शुरुआत से सुबह और रात के समय में  ठंड महसूस होने लग जाएगी. खासकर पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में. दिसंबर आते-आते ठंड पूरे प्रदेश में जोर पकड़ेगी और तापमान में गिरावट दिखाई देगी.

आज कैसा रहेगा मौसम
11 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.  बारिश और बादल गरजने का भी कोई अलर्ट नहीं है.  12 और 13 अक्टूबर को भी प्रदेश में कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. 14, 15 और 16 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने वाला है.

तापमान 
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वाराणसी बीएचयू में सबसे ज्यादा 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.  प्रयागराज में 35.7℃, बहराइच में 34℃, बस्ती में 34℃, उरई में 34℃,  फु्रसतगंज में 34.2℃, गाजीपुर में 34℃, और हमीरपुर में 34.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.  इसके साथ ही बुलंदशहर में 22℃ न्यूनतम तापमान, अलीगढ़ में 22.8℃,  मुजफ्फरनगर में 19.8℃, बरेली में 20.4℃ आगरा में 22.5℃, मेरठ में 21.7℃ और गाजीपुर में 21.5℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.

यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट

Trending news