UP Weather Update: मौसम विभाग ने फिर से नया अपडेट जारी किया है और इस बार विभाग ने पश्चिमी यूपी के 48 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने शनिवार की सुबह के लिए तेज आंधी-बारिश होने के आसार जताए हैं.
Trending Photos
UP Weather Update: मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और फिर से तेज धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है. फिलहाल नोएडा में सुबह से ही बारिश हो रही है तो वहीं पूरे पश्चिमी यूपी में मानसून भी सक्रिय हो गया है. वैसे अब तक पूर्वी यूपी में मानसून की स्थिति ठीक सही नहीं दिख रही है. प्रदेश के पश्चिमी जिलों में दो दिन से ठीक ठाक बारिश हो रही है.
तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अब फिर से नया अपडेट जारी कर पश्चिमी यूपी के 48 जिलों में तेज आंधी-बारिश होने की संभावना जताई है जोकि शनिवार के लिए जताई गई है. संभावना है कि इस दौरान प्रतिघण्टे 40-50 किलोमीटर की तीव्रता से तेज हवाएं चलेंगी. प्रदेश में शनिवार और रविवार को अच्छी खासी बारिश हो सकती है, ऐसी संभावना जताई गई है. ध्यान दिया जाए तो यूपी में 29, 30 व 31 जुलाई को तेज बारिश के आसार जताए गए हैं.
गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी है प्रो. एसएन पांडेय जिन्होंने मौसम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को प्रदेश के 48 जिले में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और मानसून का असर यूपी के पश्चिमी जिलों में देखने को मिलेगा. वहीं संभावना के अनुरूप देखें तो नोएडा में सुबह सवेरे ही तेज बारिश हो रही है.
इन 48 जिले में तेज आंधी-बारिश का किया गया है अलर्ट
बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, अलीगढ़
मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद
मैनपुरी, सहारनपुर, शामली
पीलीभीत, अमरोहा
कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा
बागपत, मेरठ, जालौन
हमीरपुर, महोबा
मुजफ्फरनगर, एटा
कासगंज, फर्रुखाबाद
औरैया, कानपुर देहात
ललितपुर, उन्नाव, लखनऊ
रायबरेली, फतेहपुर, बांदा
अमेठी, हापुड़, गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर
बस्ती, सोनभद्र
संतकबीरनगर, बदायूं
बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा
महाराजगंज, बलरामपुर
सिद्धार्थनगर, अयोध्या
प्रयागराज, मिर्जापुर व प्रतापगढ़
Watch Astro Remedies: अगर बेवजह के शत्रुओं ने कर दिया है आपका जीना दुश्वार, तो ज्योतिष के उपाय करेंगे बेड़ा पार