UP IAS Transfer List 2024 : यूपी में चुनाव के पहले ताबड़तोड़ तबादले, अलीगढ़ से गाजियाबाद तक ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2158470

UP IAS Transfer List 2024 : यूपी में चुनाव के पहले ताबड़तोड़ तबादले, अलीगढ़ से गाजियाबाद तक ट्रांसफर

UP IAS Transfer List 2024 : इससे पहले योगी सरकार ने 12 मार्च को कई अफसरों के तबादले किए थे. इसमें फिरोजाबाद में नए डीएम की तैनाती की गई थी. 

UP IAS Transfer List

UP IAS Transfer List 2024 : यूपी की योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ताब‍ड़तोड़ तबादले कर रही है. इस बीच शुक्रवार को एक बार फ‍िर योगी सरकार ने कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है. आईएएस अपूर्वा दुबे को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्‍यक्ष बनाया है. वहीं, अतुल वत्स को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है. आईएएस नितिन गिरी को कानुपर प्राधिकरण का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है. आईएएस मदन गबरियाल को पिलखुआ प्राधिकरण का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है.  

12 मार्च को भी हुए थे तबादले 
इससे पहले योगी सरकार ने 12 मार्च को कई अफसरों के तबादले किए थे. इसमें फिरोजाबाद में नए डीएम की तैनाती की गई थी. आईएएस अटल कुमार राय को पंचायती राज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया था. आईएएस अटल 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं. फिरोजाबाद जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार को हटाकर विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया था. साथ ही खादी ग्रामोद्योग के सीईओ की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. 

कौशल विकास को फ‍िरोजाबाद भेजा गया था 
वहीं, रमेश रंजन विशेष सचिव कौशल विकास को फिरोजाबाद का नया जिलाधिकारी बनाया गया था. इसके अलावा आईएएस अरुण प्रकाश विशेष सचिव एमएसएमई से विशेष सचिव नगर विकास, आईएएस अधिकारी ईशा प्रिया को विशेष सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आईएएस गौरव वर्मा को विशेष सचिव युवा कल्याण से विशेष सचिव SAD की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. विशेष सचिव गन्ना शेषनाथ को विशेष सचिव पीडब्यूडी में ट्रांसफर किया गया था.  

11 मार्च को भी हुए थे तबादले 
इससे पहले 11 मार्च को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को हटा कर एटीएस के एडीजी मोहित अग्रवाल को वाराणसी पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. वह अभी तक यूपी एटीएस में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, नीलाब्जा चौधरी को एटीएस का आईजी बनाया गया था. 

यह भी पढ़ें : Opinion Poll 2024 UP: यूपी में मिशन 80 में कितनी कामयाब हुई बीजेपी, ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े
 

 

 

 

Trending news